आज से निजी हाथ में बिजली

मुजफ्फरपुर: देर आये, दुरुस्त आये. आखिरकार शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति निजी हाथों में सौंप दी गयी. एक नवंबर से आपूर्ति की कमान निजी कंपनी एस्सेल संभाल रही है. कंपनी के अधिकारी शुक्रवार से जिले में 1.49 लाख उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति की देख-रेख करेंगे. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के माड़ीपुर, सरैयागंज, कल्याणी, पूर्वी क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 8:25 AM

मुजफ्फरपुर: देर आये, दुरुस्त आये. आखिरकार शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति निजी हाथों में सौंप दी गयी. एक नवंबर से आपूर्ति की कमान निजी कंपनी एस्सेल संभाल रही है.

कंपनी के अधिकारी शुक्रवार से जिले में 1.49 लाख उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति की देख-रेख करेंगे. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के माड़ीपुर, सरैयागंज, कल्याणी, पूर्वी क्षेत्र के रामदयालु व एसकेएमसीएच तथा पश्चिमी क्षेत्र के एक सब डिवीजन कंपनी के कार्य क्षेत्र में होंगे. शहरी क्षेत्र के अलावा पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में कुढ़नी के 174, कांटी 111, मड़वन 66, मीनापुर 155, मुशहरी 121, बोचहां 136, औराई 118, कटरा 84, गायघाट के 187 गांव के लोगों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था एस्सेल ग्रुप के लोग देखेंगे. उक्त जानकारी कंपनी के पीआरओ रोहन दूबे ने दी.

उन्होंने बताया कि अभी तत्काल उपभोक्ता कंपनी के कार्यालय में अपना काम करा सकते हैं. कार्यालय में उन्हें कंपनी के कर्मी मौजूद मिलेंगे. तत्काल तीन माह तक बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी इनकी मदद करेंगे. ताकि उन्हें कार्य करने में आसानी हो.

कंपनी ने शुरू किया हेल्पलाइन नंबर
निजी कंपनी एस्सेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर 2271000 है. कंपनी के क्षेत्र में आने वाले उपभोक्ता शुक्रवार से बिजली संबंधी शिकायत के लिए इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version