आमगोला पुल पर पलटा ट्रैक्टर
आमगोला पुल पर पलटा ट्रैक्टरदो घंटे सड़क बाधितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआमगोला पुल पर गुरुवार को छड़ लदा ट्रैक्टर पलट गया. इससे एक घंटे तक पुल पर अवागमन बाधित हो गया. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सूचना नगर व मिठनपुरा थाना पुलिस को दी गयी. लेकिन दोनों में से किसी थाने की पुलिस […]
आमगोला पुल पर पलटा ट्रैक्टरदो घंटे सड़क बाधितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआमगोला पुल पर गुरुवार को छड़ लदा ट्रैक्टर पलट गया. इससे एक घंटे तक पुल पर अवागमन बाधित हो गया. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सूचना नगर व मिठनपुरा थाना पुलिस को दी गयी. लेकिन दोनों में से किसी थाने की पुलिस नहीं पहुंची. बाद में ट्रैक्टर चालक ने मजदूरों को बुलवा कर छड़ को साइड करवाया. पहले ट्रैक्टर का इंजन अलग किया गया. उसके बाद एक-एक करके वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर किसी तरह निकाले. करीब दो घंटे बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को साइड किया गया. इसके बाद यातायात सामान्य हो सका. ट्रैक्टर आमगोला की ओर जा रहा था.