मारपीट मामले में कांटी विधायक रिहा
मारपीट मामले में कांटी विधायक रिहा- वर्ष 2009 में कांटी विधायक व अन्य पर हुआ था मामला दर्ज मुजफ्फरपुर. मारपीट मामले में एसडीजेएम पश्चिमी एसके झा ने कांटी विधायक अजीत कुमार व कपलपुरा निवासी चंदेश्वर ओझा को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया गया. उक्त मामले में दोनों एसडीजेएम के न्यायालय में उपस्थित हुए. […]
मारपीट मामले में कांटी विधायक रिहा- वर्ष 2009 में कांटी विधायक व अन्य पर हुआ था मामला दर्ज मुजफ्फरपुर. मारपीट मामले में एसडीजेएम पश्चिमी एसके झा ने कांटी विधायक अजीत कुमार व कपलपुरा निवासी चंदेश्वर ओझा को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया गया. उक्त मामले में दोनों एसडीजेएम के न्यायालय में उपस्थित हुए. बता दें कि कांटी के हरिदासपुर निवासी रमेश कुमार ठाकुर ने मारपीट को लेकर कांटी थाना में कांड संख्या 68/09 दर्ज कराया था. इसमें कांटी विधायक अजीत कुमार एवं चंदेश्वर ओझा को आरोपित बनाया गया था.