एस्सेल के सुपरवाइजर समेत तीन पर केस
एस्सेल के सुपरवाइजर समेत तीन पर केस मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के सहजादानंद कॉलोनी निवासी चंद्रभूषण सिंह ने ठगी धोखा-धड़ी को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें एस्सेल विद्युत कंपनी के सुपरवाइजर ब्रजमोहन, भगवानपुर क्षेत्र के मीटर रीडर श्याम सुंदर एवं विद्युतकर्मी जगरनाथ मिश्र को आरोपित बनाया है. कोर्ट ने मामले […]
एस्सेल के सुपरवाइजर समेत तीन पर केस मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के सहजादानंद कॉलोनी निवासी चंद्रभूषण सिंह ने ठगी धोखा-धड़ी को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें एस्सेल विद्युत कंपनी के सुपरवाइजर ब्रजमोहन, भगवानपुर क्षेत्र के मीटर रीडर श्याम सुंदर एवं विद्युतकर्मी जगरनाथ मिश्र को आरोपित बनाया है. कोर्ट ने मामले को सुनवाई पर रखा है. वादी चंद्रभूषण ने कहा है कि सदर थाना क्षेत्र स्थित सहजादानंद कॉलोनी में मेरा डेरा है. इसमें विद्युत कनेक्शन मेरी पत्नी के नाम से है. इसी साल 14 अक्तूबर को तीन व्यक्ति पहुंचे. उनलोगों ने अपने को एस्सेल निगरानी टीम का सदस्य बताया. इसमें मीटर रीडर श्याम सुंदर भी था. उन्हें पूर्व से जानता हूं. उनलोगों ने मीटर देखा और कहा कि मीटर खराब है. डेढ़ लाख कंपनी को देना होगा. साथ ही बीस हजार रुपये तत्काल मांग की. मैंने बीस हजार रुपये आरोपियों को दे दिया. बाद में पता चला कि आरोपियों ने मीटर गड़बड़ी के नाम पर बीस हजार रुपये ठग लिए हैं.