12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, दो दर्जन घायल

बोचहां: थाना क्षेत्र के कटरा-मझौली मार्ग पर काली चौक के समीप स्थित पुल पर सोमवार की शाम बारातियों से भरी बस (बीआर 06 पीबी 2549) पलट गयी. इससे बस पर सवार दो दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गये. घायलों का इलाज के लिए एसकेएमसीएच सहित अन्य निजी अस्पतालों में भरती कराया गया है. एसकेएमसीएच […]

बोचहां: थाना क्षेत्र के कटरा-मझौली मार्ग पर काली चौक के समीप स्थित पुल पर सोमवार की शाम बारातियों से भरी बस (बीआर 06 पीबी 2549) पलट गयी. इससे बस पर सवार दो दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गये. घायलों का इलाज के लिए एसकेएमसीएच सहित अन्य निजी अस्पतालों में भरती कराया गया है.

एसकेएमसीएच में भरती घायलों सुनील कुमार महतो, गोलू कुमार, प्रमोद कुमार, बस का खलासी शत्रुध्न सिंह, सोनू कुमार, श्रवण कुमार, मनीष कुमार, रामएकबाल महतो, रामबाबू कुमार, बबलू कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जबकि 25 वर्षीय अजय राउत की मौत इलाज के क्रम में हो गयी.बस पर करीब करीब 60-70 लोग सवार थे. बारात कटरा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी धर्मेद्र साह के पुत्र सन्नी साह के घर से अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा गांव निवासी जगरन्नाथ साह की लड़की की शादी में जा रही थी.

बारातियों क अनुसार बस का चालक नशे की हालत में था. उनसर व बलिया चौक के बीच स्थित काली चौके के समीप पुल पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बीच सड़क पर ही बस पलट गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. घायल खलासी शत्रुध्न सिंह ने बताया कि रामनगर चौक पर चालक फिरोज खान ने बस रोक कर अधिक शराब पी ली थी. नशे के कारण वह बस पर संतुलन नहीं रख सका और बीच सड़क पर बस पलट गयी.

पुल के नीचे गिरी आल्टो, पांच घायल
दूसरी घटना भी उक्त पुल के समीप घटी. अहियापुर के मुरादपुर से चामुंडा स्थान जा रही एक आल्टो कार पुल के नीचे जा गिरी. आल्टो पर सवार अनिता देवी, गीता देवी, पूनम कुमारी, देवांशु कुमार व भाग्यनारायण राय गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें