भूमि विवाद में आधा दर्जन महिलायें जख्मी
भूमि विवाद में आधा दर्जन महिलायें जख्मीपारू. चैनपुर चिउटाहां गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में हुई मारपीट में छह महिलायें जख्मी हो गयीं. उनका इलाज पीएचसी में कराया गया. बताया जाता है कि सुबह में सीताराम साह की पत्नी नीलम देवी व राजकुमार महतो की पत्नी रानी देवी के बीच तू-तू, मैं-मैं हो […]
भूमि विवाद में आधा दर्जन महिलायें जख्मीपारू. चैनपुर चिउटाहां गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में हुई मारपीट में छह महिलायें जख्मी हो गयीं. उनका इलाज पीएचसी में कराया गया. बताया जाता है कि सुबह में सीताराम साह की पत्नी नीलम देवी व राजकुमार महतो की पत्नी रानी देवी के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गयी. देखते ही देखते परिवार के अन्य लोग जुटे और मारपीट हो गयी. इसमें नीलम व रानी देवी सहित शांति देवी (65), जयसुकुमारी देवी (65), राजकनी देवी (50), प्रियंका देवी (22) जख्मी हो गयीं. इस मामले में समाचार लिखे जाने तक थाने में किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की थी. डकहा से दो भैंसें मरीपारू. भिखनुपर गांव में डकहा रोग से शिवजी सहनी व उमेश सहनी की भैंस की मृत्यु हो गयी. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि डकहा से मौत की सूचना मिली है. जिला को सूचना दे दी गयी है. जल्द ही रोकथाम के उपाय किये जायेंगे.