जवानों ने गोंदिया एक्सप्रेस को वैक्यूम कर रोका था
जवानों ने गोंदिया एक्सप्रेस को वैक्यूम कर रोका थामुजफ्फरपुर. गोदिंया एक्सप्रेस को सात मिनट तक वैक्यूम करके जवानों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोक रखा था. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि जवानों का सामान नहीं चढ़ा था. इससे जवानों ने वैक्यूम कर ट्रेन को सात मिनट तक रोके रखा. उन्होंने कहा कि गार्ड […]
जवानों ने गोंदिया एक्सप्रेस को वैक्यूम कर रोका थामुजफ्फरपुर. गोदिंया एक्सप्रेस को सात मिनट तक वैक्यूम करके जवानों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोक रखा था. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि जवानों का सामान नहीं चढ़ा था. इससे जवानों ने वैक्यूम कर ट्रेन को सात मिनट तक रोके रखा. उन्होंने कहा कि गार्ड पर जवानों ने बंदूक नहीं तानी थी. गार्ड एसके सिंह ने बताया कि जवान मेरे पास नहीं आया था और मेरे साथ किसी प्रकार की कोई बदसलूकी भी नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि किसी यात्री द्बारा भी इस संदर्भ में कोई शिकायत भी नहीं की गयी है.