बुजुर्ग व युवा तैयार करें फ्रेंडली माहौल
बुजुर्ग व युवा तैयार करें फ्रेंडली माहौलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सीनियर सिटीजंस की समस्याओं पर गुरुवार को बिलीव योरसेल्फ की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. नया टोला स्स्थित थियोसॉफिकल लॉज में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए आदित्य कुमार ने कहा सीनियर सिटीजंस व युवाओं के बीच गैप बढ़ गया है. दोनों को […]
बुजुर्ग व युवा तैयार करें फ्रेंडली माहौलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सीनियर सिटीजंस की समस्याओं पर गुरुवार को बिलीव योरसेल्फ की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. नया टोला स्स्थित थियोसॉफिकल लॉज में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए आदित्य कुमार ने कहा सीनियर सिटीजंस व युवाओं के बीच गैप बढ़ गया है. दोनों को मिलकर फ्रेंडली वातावरण तैयार करने की जरूरत है. इससे पूर्व चितरंजन सिन्हा कनक, डॉ कृष्ष्ण मोहन प्रसाद व आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से समारेाह का उद्घाटन किया. इस मौके पर रामनाथ प्रसाद, मोहन प्रसाद सिन्हा, कुंदन कुमार व राहुल रंजन ने भी विचार रखे