13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता हो जागरूक तो प्रशासन खुद करेगा काम

मुजफ्फरपुर: बिहार कृषि के क्षेत्र में लगातार अच्छा कर रहा है. सरकार कृषि रोड मैप तैयार कर बिहार के किसानों को लगातार वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए प्रशिक्षित कर रही है, लेकिन जागरूकता के कारण आज भी अधिकांश किसान सरकार की योजनाओं का सही-सही लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. यह बातें सांसद […]

मुजफ्फरपुर: बिहार कृषि के क्षेत्र में लगातार अच्छा कर रहा है. सरकार कृषि रोड मैप तैयार कर बिहार के किसानों को लगातार वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए प्रशिक्षित कर रही है, लेकिन जागरूकता के कारण आज भी अधिकांश किसान सरकार की योजनाओं का सही-सही लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. यह बातें सांसद आरसीपी सिन्हा ने कही. वे मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में किसानों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जब जनता जागरूक होगी, तो प्रशासन स्वत: काम करेगा. यदि यह कोई कहता है कि प्रशासन के अधिकारी गलत कर रहे हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से किसानों के बीच नहीं पहुंच रहा है. इसकी शिकायत जिले के डीएम, विभाग के सचिव व प्रधान सचिव से करें. किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरएन सिंह ने भी सम्मेलन में मौजूद किसानों से सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कृषि से संबंधित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके.

इसके लिए कार्यकर्ताओं से गांव-गांव में घूम कर प्रचार-प्रसार करने को कहा है. मौके पर जिले के किसान श्री अवध किशोर ठाकुर ने ढैंचा की जगह मूंग का बीज छह प्रखंडों में बांट दिये जाने की शिकायत की.
इसके बाद आरसीपी ने विभाग के अधिकारियों से बात कर अविलंब समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ शब्बीर अहमद, प्रदेश महासचिव इसराइल मंसूरी, अंजार आलम, अखिलेश सिंह, पप्पू कुशवाहा, किसान चाची राज कुमारी देवी, कुमारेश्वर, खेल प्रकोष्ठ के संजीव कुमार समेत काफी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें