बृहस्पति व सूर्य बिहार में बना रहा एनडीए के लिए राजयोगज्योतिष प्रभात मिश्र शनि व मंगल को महागंठबंधन के लिए मान रहे अमंगलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर के ज्योतिष प्रभात मिश्र ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि शनि व मंगल महागंठबंधन के लिए अमंगल साबित होंगे. जबकि बृहस्पति व सूर्य भाजपा के लिए राजयोग का कारक है. इससे बिहार में भाजपा लिए राजयोग का कारक बन रहा है. ग्रहों की स्स्थति बताती है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने का प्रबल योग है. माना जाता है कि शनि यदि प्रबल हो व दूसरे पाप ग्रह से दृष्ट हो तो भी राजभंग होने का कारण बन जाता है. यदि सूर्य की प्रबलता मंगल के साथ हो जाये तो महागंठबंधन की सरकार बनेगी, लेकिन चलेगी नहीं. वह जल्द ही टूट जायेगी. इस स्स्थति में राजभंग हो जायेगा व एनडीएक की सरकार की बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी.
बृहस्पति व सूर्य बिहार में बना रहा एनडीए के लिए राजयोग
बृहस्पति व सूर्य बिहार में बना रहा एनडीए के लिए राजयोगज्योतिष प्रभात मिश्र शनि व मंगल को महागंठबंधन के लिए मान रहे अमंगलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर के ज्योतिष प्रभात मिश्र ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि शनि व मंगल महागंठबंधन के लिए अमंगल साबित होंगे. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है