मुजफ्फरपुर: मोतीझील में सोमवार को शिवम होटल व पंखुरी रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि शहर में ऐसी सुविधाओं वाले होटल से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कम दर पर पटना के थ्री स्टार होटलों की तरह सुविधाएं दिये जाने की प्रशंसा की. श्री पिंटू ने कहा कि वे अपने विभाग से इस होटल को मान्यता देंगे.
इस मौके पर होटल के प्रोपराइटर मुकेश जायसवाल ने कहा कि यहां सिंगल व डबल बेड के रूम मौजूद हैं. इसका किराया 1500 से 5490 रुपये तक है.
उन्होंने कहा कि शहर के बीच में होटल होने से आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी. इस मौके पर पंखुरी रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने कहा कि यहां चाइनीज व्यंजन का फुल रेंज सहित साउथ इंडियन के सभी आइटम मौजूद हैं. इस मौके पर अधिवक्ता सुधीर ओझा, पूर्व उमपेयर विवेक कुमार, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, इसरायल मंसूरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.