पहले पोस्टल बैलेट पेपर की होगी गिनती
पहले पोस्टल बैलेट पेपर की होगी गिनतीमुजफ्फरपुर. आठ नवंबर को सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती होगी. जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर 9533 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला है. वहीं सेवा मतदाताओं व चुनाव ड्यूटी को लेकर अन्य जिलों से 134 पोस्टल बैलेट पेपर मिले हैं. पोस्टल बैलेट की गिनती […]
पहले पोस्टल बैलेट पेपर की होगी गिनतीमुजफ्फरपुर. आठ नवंबर को सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती होगी. जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर 9533 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला है. वहीं सेवा मतदाताओं व चुनाव ड्यूटी को लेकर अन्य जिलों से 134 पोस्टल बैलेट पेपर मिले हैं. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए मतगणना हॉल में विशेष व्यवस्था की गयी है. इसकी गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. उसके बाद इवीएम से गिनती शुरू होगी. अगर पोस्टल बैलेट की गिनती में अधिक समय लगने की संभावना होगी, तो अंत के दो राउंड में इवीएम की गिनती को मिलाकर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी की जायेगी. इसके बाद अगर जीत का अंतर उस विस के प्राप्त पोस्टल बैलेट पेपर की संख्या से कम से कम होगी, तो उस स्थिति में विस के सभी पोस्टल बैलेट पेपर को अचूक रूप से पुन: मतगणना आरओ व प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशी की उपस्थिति में होगी. निर्वाचन कोषांग की ओर से पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती की अलग से वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है.
