कैडटों को पढ़ाया गया अनुशासन का पाठ
कैडटों को पढ़ाया गया अनुशासन का पाठफोटो- दीपक सकरा में कैडटों के प्रशिक्षण का तीसरा दिन संवाददाता, मुजफ्फरपुर. 32 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के प्रशिक्षण के तीसरे दिन शुक्रवार को कैडेटों को कैंप कमांडेंट कर्नल दीपक कुमार दूबे ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया. साथ ही एनसीसी सार्टिफिकेट की महत्ता के बारे में बताया. उन्होंने कहा, […]
कैडटों को पढ़ाया गया अनुशासन का पाठफोटो- दीपक सकरा में कैडटों के प्रशिक्षण का तीसरा दिन संवाददाता, मुजफ्फरपुर. 32 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के प्रशिक्षण के तीसरे दिन शुक्रवार को कैडेटों को कैंप कमांडेंट कर्नल दीपक कुमार दूबे ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया. साथ ही एनसीसी सार्टिफिकेट की महत्ता के बारे में बताया. उन्होंने कहा, कैडट अनुशासन से बुलंदियों को छू पायेंगे. जो अनाज हम खाते हैं, उसे पैदा करने में किसान कितना मेहनत करता है. यह जानने के बाद पैदावार का महत्व और भी बढ़ जाता है. इसलिए हमें अनाज का सम्मान करना चाहिए. प्रवक्ता लेफ्टीनेंट राजेश कुमार रंजन ने बताया कि कैडटों को कंपटीशन के लिए तीन कंपनियों में बांटा गया है. इस दौरान कैप्टन श्याम बाबू शर्मा, लेफ्टीनेंट आरसी महतो, अरुण कुमार, केपी सिंह, संजय कुमार, सुबेदार महतो नूर बहादुर थापा मौजूद थे.