राधा हरि में हीरो की लांचिंग
राधा हरि में हीरो की लांचिंगमुजफ्फरपुर . दरभंगा रोड स्स्थित राधा हरि हीरो में शुक्रवार को मैस्ट्रो एज स्कूटर की लांचिंग की गयी. प्रोपराइटर सुभाष कुमार चौधरी ने स्कूटर की लांचिंग की. इस मौके पर दो लोगों ने बाइक की डिलेवरी ली. इस मौके पर शोरूम के जेनरल मैनेजर अनूप कुमार चौधरी, सेल्स मैनेजर हैदर […]
राधा हरि में हीरो की लांचिंगमुजफ्फरपुर . दरभंगा रोड स्स्थित राधा हरि हीरो में शुक्रवार को मैस्ट्रो एज स्कूटर की लांचिंग की गयी. प्रोपराइटर सुभाष कुमार चौधरी ने स्कूटर की लांचिंग की. इस मौके पर दो लोगों ने बाइक की डिलेवरी ली. इस मौके पर शोरूम के जेनरल मैनेजर अनूप कुमार चौधरी, सेल्स मैनेजर हैदर अली, सर्विस मैनेजर रजनीश मिश्रा, सुमित कुमार, प्रकाश कुमार, नवनीत मिश्रा सहित कई लोग शामिल थे.