बच्चों में बांटी मिठाई
बच्चों में बांटी मिठाईमुजफ्फरपुर. इनर व्हील क्लब आॅफ जागृति की ओर से स्लाहेड होम भगवानपुर में भारती के नेतृत्व में बच्चों को मिठाई, बिस्कुट व कलम बांटी गयी. दीपावली को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शोकसभा का हुआ आयोजन मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर के संघ चालक राज नारायण ठाकुर […]
बच्चों में बांटी मिठाईमुजफ्फरपुर. इनर व्हील क्लब आॅफ जागृति की ओर से स्लाहेड होम भगवानपुर में भारती के नेतृत्व में बच्चों को मिठाई, बिस्कुट व कलम बांटी गयी. दीपावली को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शोकसभा का हुआ आयोजन मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर के संघ चालक राज नारायण ठाकुर का निधन मंगलवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हो गया था. उनके निधन पर शुक्रवार को संघ कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेते हुए श्रद्धांजलि दी. इस दौरान संस्कृत भारती के प्रकाश पांडये, नकुल शर्मा, प्रज्ञा प्रवाह, विजय शाही, बनवासी, विनोद उपाध्याय, कुंदन, बिहार के प्रांत प्रचारक राम कुमार, राजनारायण, विजय आदि मौजूद थे.