मशक्कत के बाद 298 शिक्षकों का वेतन बिल पहुंचा ट्रेजरी
मुजफ्फरपुर : जिले के नियोजित शिक्षकों को दीपावली से छठ तक वेतन भुगतान की उम्मीद बढ़ गई है. शुक्रवार को विभाग ने काफी मशक्कत के बाद 298 शिक्षकों का नया वेतन बिल भुगतान के लिए ट्रेजरी में जमा करा दिया. देर शाम तक नौ हजार से अधिक शिक्षकों की वेतन निर्धारण पत्रावली व सेवा पुस्तिका […]
मुजफ्फरपुर : जिले के नियोजित शिक्षकों को दीपावली से छठ तक वेतन भुगतान की उम्मीद बढ़ गई है. शुक्रवार को विभाग ने काफी मशक्कत के बाद 298 शिक्षकों का नया वेतन बिल भुगतान के लिए ट्रेजरी में जमा करा दिया. देर शाम तक नौ हजार से अधिक शिक्षकों की वेतन निर्धारण पत्रावली व सेवा पुस्तिका वेतन निर्धारण कोषांग में जमा करा दी गई है.
डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि शनिवार व रविवार को मतगणना कार्य को लेकर शिक्षा विभाग व ट्रेजरी के अधिकारी-कर्मचारी व्यस्त है. इस बीच शेष शिक्षकों की पत्रावली व जरूरी दस्तावेज मंगाने के साथ ही उसकी जांच पूरी कर ली जाएगी. अगले सप्ताह सभी शिक्षकों का वेतन बिल ट्रेजरी में भेज दिया जाएगा.
लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी नोडल पदाधिकारी राजेश फदानी विद्या बिहार स्कूल में बने वेतन निर्धारण कोषांग में उपस्थित रहकर वेतन निर्धारण व पत्रावली की जांच का जायजा लेते रहे. इसको लेकर कोषांग में लगे कर्मचारियों पर भी काफी दबाव था. हालांकि इस दौरान काफी तेजी से काम हुआ. दोपहर करीब तीन बजे वे चले गए.
इस बीच पूरी तरह तैयार हो चुके 298 शिक्षकों का वेतन बिल तैयार कर विभाग ने भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने के लिए ट्रेजरी भिजवा दिया. नोडल अफसर के जाने के बाद डीइओ गणेश दत्त झा देर शाम तक अपनी निगरानी में वेतन निर्धारण पत्रावली व सेवा पुस्तिका सहित अन्य अभिलेखों की जांच कराते रहे. देर शाम तक कोषांग में नौ हजार से अधिक शिक्षकों की वेतन निर्धारण पत्रावली जमा हो चुकी थी. हालांकि उनकी जांच के बाद वेतन बिल बनाकर ट्रेजरी तक भेजने में भी लंबी प्रक्रिया है.
डीइओ श्री झा ने बताया कि ट्रेजरी में अलग-अलग हेड के अनुसार भुगतान के लिए बिल बनाकर भेजा जाता है. निर्धारण कोषांग में जो पत्रावली आई है, उसमें सभी शिक्षकों का एक साथ है. अब प्रखंड, पंचायत, नगर व जिला परिषद के शिक्षकों का वेतन बिल अलग-अलग हेड में बनाकर भेजना है, जिसके चलते देर हो रही है. कहा कि अगले सप्ताह सभी शिक्षकों का वेतन बिल ट्रेजरी भेज दिया जाएगा. साथ ही इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.