मंच के जरिये मुशहर समाज में काफी बदलाव
मंच के जरिये मुशहर समाज में काफी बदलाव मुजफ्फरपुर. मुसहर विकास मंच के वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए अशरफी सदा ने शनिवार को चार वर्षाें के कार्याें की उपलब्धियों के बारे में बताया. कहा, समाज को आगे बढ़ाने के लिए अभी और जागरूक होना होगा. संस्था के मंत्री तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि मुशहर […]
मंच के जरिये मुशहर समाज में काफी बदलाव मुजफ्फरपुर. मुसहर विकास मंच के वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए अशरफी सदा ने शनिवार को चार वर्षाें के कार्याें की उपलब्धियों के बारे में बताया. कहा, समाज को आगे बढ़ाने के लिए अभी और जागरूक होना होगा. संस्था के मंत्री तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि मुशहर समाज में बहुत बदलाव हुए हैं. यह बदलाव मंच के जरिये हुआ है. अंत में मुसहर विकास मंच के राज्य स्तर पर हुए कार्यक्रमाें की समीक्षा की गयी. कार्यक्रम में पैक्स कार्यक्रम रमेश पंकज, रवि प्रकाश, मंडलेश्वर तिवारी, चंदेश्वर रावत, वासुदेव मौजूद थे. अंत में सदस्य शाहिद कमाल ने सभा की समाप्ति की घोषणा की.