चंद्रशील वद्यिापीठ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
चंद्रशील विद्यापीठ रंगाेली प्रतियोगिता का आयोजनकांटी. चंद्रशील विद्यापीठ स्कूल में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने दीपावली के शुभ अवसर पर अपने विद्यालय से लेकर घर को स्वच्छ बनाने व प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने का संकल्प लिया. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विविधता का परिचय देते हुये प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट रंगोली का प्रदर्शन किया. […]
चंद्रशील विद्यापीठ रंगाेली प्रतियोगिता का आयोजनकांटी. चंद्रशील विद्यापीठ स्कूल में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने दीपावली के शुभ अवसर पर अपने विद्यालय से लेकर घर को स्वच्छ बनाने व प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने का संकल्प लिया. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विविधता का परिचय देते हुये प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट रंगोली का प्रदर्शन किया. मोती धागे व कांच सहित विभिन्न प्रकार के सब्जियों से बनी रंगोली आकर्षण का केंद्र रहा. रंगोली निर्माण के लिये तीन वर्गों में बटे प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर नवम वर्ग के छात्र नितीश व द्वितीय स्थान पर नवम की तान्या रही. जूनियर ग्रुप से निधि, शहनाज,चांदनी को पुरस्कृत किया गया, संस्थान के निदेशक राजीव रंजन ने छात्रो का हौसला अफजाई करते हुये कहा की सभी को प्रकाशोत्सव का यह त्योहार प्रयावरण का ख्याल रखते हुये मनाना चाहिये. प्राचार्य सुमित्रा गोस्वामी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर सुनीता द्विवेदी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.