दवा लेने आयी मां-बेटी का अपहरण!

दवा लेने आयी मां-बेटी का अपहरण!- काजी मोहम्मदपुर थाने में अपहृता के भाई ने दिया आवेदन- तीन युवकों पर लगाया अपहरण का आरोप- आरोपितों ने फोन पर दी जान मारने की धमकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरविश्वविद्यालय कैंप पीजी 5 के क्वार्टर में रहने वाले गणेशी साह ने अपनी बहन कविता देवी व उसकी बेटी के अपहरण कर लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:01 PM

दवा लेने आयी मां-बेटी का अपहरण!- काजी मोहम्मदपुर थाने में अपहृता के भाई ने दिया आवेदन- तीन युवकों पर लगाया अपहरण का आरोप- आरोपितों ने फोन पर दी जान मारने की धमकीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरविश्वविद्यालय कैंप पीजी 5 के क्वार्टर में रहने वाले गणेशी साह ने अपनी बहन कविता देवी व उसकी बेटी के अपहरण कर लिये जाने का आवेदन काजी मोहम्मदपुर थाने में दिया है. अपने आवेदन में गणेशी साह ने मो सजिद, मो नाजीम, मासूमा आदि पर बहन व उसकी बेटी का अपहरण करने व गलत आदमी के हाथों बेचने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष सतेंदू शरण ने मामले की छानबीन करने की बात कही है. गणेशी साह ने बताया कि 4 नवंबर को उसकी बहन दवा लेने के लिए अपनी बेटी के साथ लेनिन चौक आयी थी. वहां सभी आरोपित उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गये. जब कविता देवी देर रात तक घर नहीं लौटी तो खोजबीन की गयी. खोजबीन के दौरान चंदन व अभय ने बताया कि साजिद की बहन व बहनोई समेत सभी आरोपितोन को उसकी बहन के साथ स्टेशन की ओर जाते देखा है. इसके बाद गणेशी अपने चचेरे भाई के साथ स्टेशन पर बहन की खोजबीन करने पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. रात को साजिद ने मेरे पिता के मोबाइल पर फोन किया. कहा कि मैं साजिद बोल रहा हूं. अगर तुमलोगों ने पुलिस में केस किया तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा.

Next Article

Exit mobile version