68 सामुदायिक किचेन में 59798 लोगों ने किया भोजन
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. इसमें पीएचइडी द्वारा 113 शौचालय, 36 हैंडपंप, 4 टैंकर से पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. इसमें पीएचइडी द्वारा 113 शौचालय, 36 हैंडपंप, 4 टैंकर से पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा है. 68 सामुदायिक किचेन संचालित जिसमें गुरुवार तक 59798 लोगों ने भोजन किया. लोगाें के स्वास्थ्य के साथ मवेशियों के चिकित्सा के लिए अलग से कैंप जारी है. राहत व बचाव कार्य में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कुल 64 नाव परिचालित है तथा एक एंबुलेंस बोट भी कार्यरत है. प्रभावित लोगों के बीच अब तक 10797 पॉलिथीन शीट्स का वितरण किया गया है. वहीं डीएम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड के पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गयी है, जिन्हें मुख्यालय में रहते हुए राहत कार्य के सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है