छेड़खानी को लेकर मारपीट, आवेदन
छेड़खानी को लेकर मारपीट, आवेदनमुजफ्फरपुर. मीनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम-अलीनेउरा निवासी नरेश भगत पुत्र स्व़ महाबीर भगत ने तीन लोगों पर छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाया है़ एसकेएमसीएच स्थित ओपी में नरेश भगत ने ओपी में दिये आवेदन में बताया है कि गांव के ही संजय भगत, सुरेश भगत व विनोद भगत ने […]
छेड़खानी को लेकर मारपीट, आवेदनमुजफ्फरपुर. मीनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम-अलीनेउरा निवासी नरेश भगत पुत्र स्व़ महाबीर भगत ने तीन लोगों पर छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाया है़ एसकेएमसीएच स्थित ओपी में नरेश भगत ने ओपी में दिये आवेदन में बताया है कि गांव के ही संजय भगत, सुरेश भगत व विनोद भगत ने मेरी पत्नी रुना देवी के साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर मुझे बुरी तरह से मारापीटा़ उन लोगों ने मेरा 5000 रुपये भी छीन लिये.