साहत्यिकार डॉ नईम को दी गयी श्रद्धांजलि
साहित्यकार डॉ नईम को दी गयी श्रद्धांजलिमुजफ्फरपुर . आरबीबीएम कॉलेज के पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष व हिंदी साहित्य सम्मेलन के सदस्य डॉ नईम कौसर का शनिवार को निधन हो गया. उनके निधन से शहर के साहित्यकारों में शोक की लहर दौड़ गयी. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन ने शोक सभा कर डॉ कौसर को श्रद्धंजलि दी. सभ […]
साहित्यकार डॉ नईम को दी गयी श्रद्धांजलिमुजफ्फरपुर . आरबीबीएम कॉलेज के पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष व हिंदी साहित्य सम्मेलन के सदस्य डॉ नईम कौसर का शनिवार को निधन हो गया. उनके निधन से शहर के साहित्यकारों में शोक की लहर दौड़ गयी. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन ने शोक सभा कर डॉ कौसर को श्रद्धंजलि दी. सभ की अध्यक्षता करते हुए डॉ शिवदास पांडेय ने कहा कि डॉ कौसर बड़े अफसाना निगार थे. इस मौके पर गणेश प्रसाद सिंह, राम उचित पासवान, डॉ हमीदी, अमरनाथ मेहरोत्रा, डॉ रामविलास व कृष्ष्ण मोहन प्रसाद ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी.