पीएचसी प्रभारी की उदासीनता से रुका वेतन
मुजफ्फरपुर : सरैया पीएचसी प्रभारी की ओर से कई कर्मियों का स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण उनका वेतन आठ महीने से बंद है. इसके लिए वरीय उपसमाहर्ता ने सरैया पीएचसी प्रभारी को दोषी ठहराया है. उन्होंने 24 घंटे के अंदर कर्मियों की अनुपस्थित के संदर्भ में स्पष्टीकरण की मांग की है. जानकारी हो […]
मुजफ्फरपुर : सरैया पीएचसी प्रभारी की ओर से कई कर्मियों का स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण उनका वेतन आठ महीने से बंद है. इसके लिए वरीय उपसमाहर्ता ने सरैया पीएचसी प्रभारी को दोषी ठहराया है. उन्होंने 24 घंटे के अंदर कर्मियों की अनुपस्थित के संदर्भ में स्पष्टीकरण की मांग की है.
जानकारी हो कि दो मार्च, 15 को जिला गोपनीय शाखा की ओर से सरैया पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया था. इसमें कई कर्मी गायब मिले थे. वरीय उपसमाहर्ता ने सरैया पीएचसी प्रभारी को अविलंब उन कर्मियों का स्पष्टीकरण लेकर अपने मंतव्य के साथ भेजने का निर्देश दिया था. साथ ही स्पष्टीकरण मिलने तक उनके वेतन पर रोक लगा दी थी.
इको फ्रेंडली अभियान में जुड़ा रोटरी क्लब
गौतम केजरीवाल: दीपावली घर से ज्यादा मन की सफाई का त्योहार है. हम सभी घर के साथ अपने मन की सफाई का भी ख्याल रखें. लोगों के बीच खुशियां बांटे. केरोसिन के दीये व पटाखों से परहेज करें. इससे फायदा नहीं, नुकसान ज्यादा है. लोगों के बीच खुशियां बांटना ही हमारा मूल मकसद होना चाहिए.
डॉ एचएन भारद्वाज : जब हमारा समाज प्रदूषण मुक्त रहेगा तभी हम स्वस्थ समाज की बात कर सकते हैं. हम लोगों ने संकल्प लिया है कि हमलोग स्वस्स्थ दीपावली मनायेंगे व लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे. घर की सफाई के अलावा बाहर की सफाई का विशेष ख्याल रखेंगे. ऐसा करने से शहरवासियों की दीपावली स्वच्छ होगी.
संजीव कुमार ठाकुर : हम सभी रोटरी क्लब से लोगाें को यह संदेश दे रहे हैं कि वे इस पर्व में प्रदूषण नहीं फैलाये. बच्चों के बीच मिठाइयां बांट कर उनके चेहरे पर खुशियां लाना ही हमारा उद्देश्य है. हम सभी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. इको फ्रेंडली दीपावली तभी हो सकती है, जब हमलोग केरोसिन व पटाखें नहीं चलाये.
डॉ विजया भारद्वाज : हमलोगों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनानी चाहिए. तभी हमारा शहर स्वच्छ रह सकता है व हम सभी बीमारियों से बच सकते हैं. हमलोगों को यह संदेश हरेक लोगों तक पहुंचाना चाहिए. लोगों की जागरूकता से ही हमारे शहर में इको फ्रेंडली दीपावली का माहौल बनेगा. अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस कार्य में लगना चाहिए. तभी हमारा शहर स्वस्थ रहेगा.
डॉ शोभा रानी मिश्रा : हमें स्वस्स्थ व प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. हमलोग यह काम क्लब से करेंगे. लोगों को बतायेंगे कि केरोसिन व पटाखों से क्या नुकसान है. हमलोगों को परंपरा के अनुसार पर्व मनाना चाहिए. भले एक ही दीया जले लेकिन वह सरसो के तेल का हो. हमलोग इसके लिए जागरूकता अभियान चलायेंगे.
डॉ शशांक : दीपावली खुशियों का त्योहार है, लेकिन लोगों के जीवन में खुशी तभी आ सकती है, जब हमलोग एकमत होकर शहर को प्रदूषण मुक्त रखे. एक दिन दीपावली के मौके पर शहर को प्रदूषित करने का खामियाजा हमें लंबे समय तक उठाना पड़ेगा. शहर प्रदूषित होगा तो लोग बीमार पड़ेंगे. इसलिए हम सभी संकल्प ले कि शहर को प्रदूषण से बचायेंगे.
रजनीश कुमार . शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हमलोग संकल्प लेकर दीपावली मनाये. क्लब की ओर से चलाये जाने वाले जागरूकता अभियान में मैं पूरी तरह से सहयोग करूंगा. लोगाें को भी इस अभियान से जुड़ना चाहिए. समाज के प्रबुद्ध वर्ग इस जागरूकता अभियान में साथ दे तो हम शहर को प्रदूषित होने से बचा पायेंगे.
डॉ पुष्पांशु : एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते हमार यह कर्तव्य होना चाहिए कि हमलोग शहर को प्रदूषण से बचाये. इसके लिए हमलोग जागरूकता अभियान चलायेंगे. लोगाें को जागरूक करेंगे, यह हमारा कर्तव्य है. समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए.
डॉ जलेश्वर प्रसाद : शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने का हम सभी का प्रयास जरूर रंग लायेगा. हम सभी ने यह संकल्प लिया है कि लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे. इस बार रोटरी की ओर से हमलोग एक दूसरे को संदेश भी देंगे. जिससे लोगों में जागरूकता आये. हर आदमी यह काम करे, तभी हमारा शहर प्रदूषण मुक्त बन सकता है. स्वच्छ वातावरण में दीपावली मने तो हम सभी के लिए बेहतर होगा.