आरडीएस में परीक्षा देने से एलएस के छात्रों का इनकार
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में 23 नवंबर से शुरू होने जा रहे त्रि-वर्षीय वोकेशनल परीक्षा के केंद्र को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एलएस कॉलेज के छात्रों ने आरडीएस कॉलेज में परीक्षा देने से इनकार कर दिया है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन के बीच जारी विवाद को कारण बताया गया है. इस संबंध […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में 23 नवंबर से शुरू होने जा रहे त्रि-वर्षीय वोकेशनल परीक्षा के केंद्र को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एलएस कॉलेज के छात्रों ने आरडीएस कॉलेज में परीक्षा देने से इनकार कर दिया है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन के बीच जारी विवाद को कारण बताया गया है. इस संबंध में शनिवार को दर्जन भर से अधिक छात्र प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण, कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय व परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार से मिले. अधिकारियों ने दीपावली व छठ की छुट्टियां खत्म होने के बाद इस पर फैसला लेने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, एलएस व आरडीएस कॉलेज के छात्रों के बीच विवाद पिछले साल शुरू हुआ था. उस समय स्नातक की परीक्षा के लिए एलएस कॉलेज का केंद्र आरडीएस में बनाया गया था. तब काफी संख्या में छात्रों को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया था.
एलएस कॉलेज के छात्रों का आरोप था कि उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है. मामला विवि प्रशासन तक भी पहुंचा था. दोनों कॉलेजों के बीच विवाद यही खत्म नहीं हुआ. बीते दिनों इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता के दौरान भी विवाद जारी रहा. इस प्रतियोगिता में एलएस कॉलेज चैंपियन बनी थी. लेकिन उसके एक खिलाड़ी पर फरजी होने का आरोप लगा था, जिसके कारण उसका खिताब छिन कर दूसरे नंबर पर रहे आरडीएस कॉलेज को दे दिया गया.
एलएस कॉलेज प्रबंधन ने इस पर आपत्ति जताते हुए कुलपति से शिकायत की थी. मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनी थी, जिसका अंतिम फैसला आना बाकी है. लेकिन एलएस कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि आरडीएस कॉलेज के दबाव में विवि प्रशासन फैसला नहीं ले पा रहा है.