दो बार मंत्री चुके हैं रामविचार रायमाधोपुर बुजुर्ग गांव के रामविचार राय दो बार मंत्री रह चुके हैं. पहली बार 1990 में 18,500 वोट से जीते थे. दूसरी बार 1995 में 35,000 वोटों से जीत के साथ ही राहत व पुनर्वास मंत्री एवं पशुपालन मंत्री बनाये गये. 2000 में 41,500 वोट से जीते. इस बार भी राहत व पुनर्वास मंत्री एवं पशुपालन मंत्री बनाये गये. 2005 में लोजपा प्रत्याशी राजू कुमार सिंह राजू से चुनाव हार गये. इसके बाद हुए उप चुनाव में जदयू से चुनाव लड़े राजू कुमार सिंह राजू से चुनाव हार गये. 2010 का चुनाव भी वे जदयू के ही राजू कुमार सिंह राजू से हारे.
दो बार मंत्री चुके हैं रामविचार राय
दो बार मंत्री चुके हैं रामविचार रायमाधोपुर बुजुर्ग गांव के रामविचार राय दो बार मंत्री रह चुके हैं. पहली बार 1990 में 18,500 वोट से जीते थे. दूसरी बार 1995 में 35,000 वोटों से जीत के साथ ही राहत व पुनर्वास मंत्री एवं पशुपालन मंत्री बनाये गये. 2000 में 41,500 वोट से जीते. इस बार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है