शांति व्यवस्था को पुलिस लगा रही थी गश्त
शांति व्यवस्था को पुलिस लगा रही थी गश्तमुजफ्फरपुर. मतगणना के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी थानाध्यक्षों को गश्त करने का निर्देश एसएसपी रंजीत मिश्र ने दिया था. थानाध्यक्ष सुबह आठ बजे से ही अपने अपने क्षेत्र में गश्त करते दिखे. इस दौरान जिन स्थानों पर पांच से छह लोग खड़े […]
शांति व्यवस्था को पुलिस लगा रही थी गश्तमुजफ्फरपुर. मतगणना के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी थानाध्यक्षों को गश्त करने का निर्देश एसएसपी रंजीत मिश्र ने दिया था. थानाध्यक्ष सुबह आठ बजे से ही अपने अपने क्षेत्र में गश्त करते दिखे. इस दौरान जिन स्थानों पर पांच से छह लोग खड़े दिख रहे थे. उन्हें एक साथ खड़े न होने का निर्देश दिया जा रहा था. चंदवारा, नीम चौक, जेल चौक, मेंहदी हसन चौक, सतपुरा, माड़ीपुर आदि इलाकों ने पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसके साथ ही थानाध्यक्ष गश्त के दौरान सभी जगहों का जायजा भी ले रहे थे. थानाध्यक्ष शाम पांच बजे तक गश्त करते दिखे. शाम में हुआ फ्लैग मार्च मतगणना हो जाने के बाद शाम में श्हर के सड़कों पर अर्ध सैनिक बल की टुकड़ी ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान सड़क के सड़क किनारे होटलों में छापेमारी भी की गयी. इस दौरान शराब पीते जो धड़ाये, उन्हें हिरासत में ले लिया गया. वहीं होटल संचालक को चेतावनी दी गयी कि अगर वह किसी को शराब पिलाते पकड़े जायेंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अर्ध सैनिक बल के जवान चौक चौराहे पर झुंड बना खड़े लोगों को भी अपने अपने घरों में जाने की बात कहीं. फ्लैग मार्च का नेतृत्व खुद नगर डीएसपी आशीष आनंद कर रहे थे.