दो हजार से पिछड़ने के बाद निकले रमई
दो हजार से पिछड़ने के बाद निकले रमईमुजफ्फरपुर : बोचहां के जदयू प्रत्याशी रमई राम मतगणना केंद्र से सुबह 10.45 में निकल गये. उन्होंने कहा कि यहां सही से पता ही नहीं चल रहा है. कोई कहता है कि 800 तो कोई दो हजार से पीछे बता रहा है. लेकिन अभी 12 राउंड बाकी है. […]
दो हजार से पिछड़ने के बाद निकले रमईमुजफ्फरपुर : बोचहां के जदयू प्रत्याशी रमई राम मतगणना केंद्र से सुबह 10.45 में निकल गये. उन्होंने कहा कि यहां सही से पता ही नहीं चल रहा है. कोई कहता है कि 800 तो कोई दो हजार से पीछे बता रहा है. लेकिन अभी 12 राउंड बाकी है. वे जीतेंगे. उन्होंने कहा कि अभी एक दो घंटे में आते हैं. फिर उन्होंने अपने साथ खड़े समर्थक को गाड़ी बुलाने काे कहा, दस मिनट में गाड़ी आने के बाद वे निकल गये. उसके बाद हर हर राउंड में वे पिछड़ने के बाद दुबारा दुबारा मतगणना केंद्र पर नहीं दिखे.