कार्यकर्ताओं की अनदेखी से मिली हार- सुरेश चंचल

कार्यकर्ताओं की अनदेखी से मिली हार- सुरेश चंचलसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. जनता ने जो फैसला लिया उसको मनाना होगा. एनडीए के उम्मीदवार फीलगुड में थे. कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है. इसकी वजह से इतनी बड़ी हार देखने को मिली है. यह बातें सकरा के निवर्तमान विधायक सुरेश चंचल ने कही. चुनाव से पूर्व वह जदयू छोड़कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:25 PM

कार्यकर्ताओं की अनदेखी से मिली हार- सुरेश चंचलसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. जनता ने जो फैसला लिया उसको मनाना होगा. एनडीए के उम्मीदवार फीलगुड में थे. कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है. इसकी वजह से इतनी बड़ी हार देखने को मिली है. यह बातें सकरा के निवर्तमान विधायक सुरेश चंचल ने कही. चुनाव से पूर्व वह जदयू छोड़कर भाजपा में करीब 400 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे. कहा कि बीजेपी के सभी प्रत्याशी अपनी जीत से पहले ही आश्वस्त हो गये थे. यही वजह है कि कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया, जिसका नतीजा आज सबके सामने है. यह हार कार्यकर्ताओं की अनदेखी की वजह से मिली है. क्योंकि एनडीए के प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया. जबकि किसी भी पार्टी के लिए कार्यकर्ता से बढ़कर कोई नहीं है. इस पर शीर्ष नेतृत्व को मंथन करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version