खरीदारी का त्योहार धनतेरस आज, सजा बाजार

खरीदारी का त्योहार धनतेरस आज, सजा बाजारशहर के मुख्य बाजार में रात भर होती रही तैयारीबर्तनों के स्टॉल लगाने में जुटे रहे दुकानदारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . खरीदारी का मुख्य पर्व धनतेरस आज मनाया जायेगा. इसके लिए रविवार को रात भर तैयारी होती रही. शहर के तिलक मैदान, मोतीझील व सरैयागंज में दुकानों का स्टॉल लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 11:04 PM

खरीदारी का त्योहार धनतेरस आज, सजा बाजारशहर के मुख्य बाजार में रात भर होती रही तैयारीबर्तनों के स्टॉल लगाने में जुटे रहे दुकानदारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . खरीदारी का मुख्य पर्व धनतेरस आज मनाया जायेगा. इसके लिए रविवार को रात भर तैयारी होती रही. शहर के तिलक मैदान, मोतीझील व सरैयागंज में दुकानों का स्टॉल लगाने के लिए दुकानदार रात भर तैयारी में जुटे रहे. सड़क के दोनों तरफ दुकानों को लगाने के लिए स्टॉल लगाने की व्यवस्स्था की गयी.शहर में बर्तन स्टॉल के लिए विशेष तैयारी दिखी. मुख्य बाजार के अलावा शहर के गली मुहल्लों में भी बर्तन के स्टॉल लगाने में दुकानदार जुटे रहे.सर्राफा बाजार में रही विशेष रौनकधनतेरस के दिन सोने व चांदी के सिक्कों की खरीदारी के लिए विशेष तैयारी रही. सर्राफा बाजार में दुकानों की सजावट के साथ विशेष तरह के फैंसी गहने, चांदी के नये पुराने सिक्के का स्टॉक रखा गया. इसके अलावा चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां भी रखी गयी है. सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि धनतेरस को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. अब हमलोग ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. मतों की गिनती पूरी होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बाजार में खरीदार आयेंगे.खरीदारी के लिए सजा इलेक्ट्रॉनिक बाजारधनतेरस पर इस बार भी इलेक्ट्रॉनिक बाजार सज धज कर तैयार है. एलइडी, वाशिंग मशीन व फ्रिज की अधिक डिमांड होने के कारण दुकानदार हर मॉडल के सामान सजा रहे हैं. त्योहार की तैयारी के लिए तिलक मैदान का बाजार देर रात तक खुला रहा. विक्रेता शेखर मिश्रा ने कहा कि बहुत सारे लोगों की पहले से बुकिंग है, उनकी भी डिलेवरी धनतेरस को होनी है. इसके अलावा नये खरीदारों का भी इंतजार है.ग्राहकों का इंतजार कर रहे ऑटोमोबाइलधनतेरस के मौके पर शहर का ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भी पूरी तैयारी कर ली है. शहर के विभिन्न बाइक व कारों की एजेंसी में आज पहले से बुकिंग कराये गाड़ियों की डिलेवरी की जायेगी. इसके अलावा लोग खरीदारी भी करेंगे. इस बार धनतेरस पर ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में अच्छा बाजार होने के कारण वितरकों को उम्मीद है धनतेरस के दिन भी अच्छी खासी बिक्री होगी. इसके लिए पहले से ही स्टॉक रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version