20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी समर्थकों पर चली लाठी, दर्जनों घायल

प्रत्याशी समर्थकों पर चली लाठी, दर्जनों घायलमुजफ्फरपुर. मतगणना के अंतिम रुझान आने के बाद जीत की खुशी में समर्थक अपने उम्मीदवार को माला पहनाने मतगणना केंद्र के मेन गेट तक पहुंच गये. गेट पर भीड़ को बेकाबू होते देख प्रशासन ने समर्थकों को हटाने की कोशिश की, लेकिन समर्थक हटने को तैयार नहीं थे. मजबूरन […]

प्रत्याशी समर्थकों पर चली लाठी, दर्जनों घायलमुजफ्फरपुर. मतगणना के अंतिम रुझान आने के बाद जीत की खुशी में समर्थक अपने उम्मीदवार को माला पहनाने मतगणना केंद्र के मेन गेट तक पहुंच गये. गेट पर भीड़ को बेकाबू होते देख प्रशासन ने समर्थकों को हटाने की कोशिश की, लेकिन समर्थक हटने को तैयार नहीं थे. मजबूरन पुलिस को समर्थकों पर लाठी चार्ज करना पड़ा. लाठी चार्ज होने के बाद समर्थकों के बीच भगदड़ मच गयी. समर्थक इधर-उधर भागने लगे. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गये. इसके बाद समर्थक उग्र हो गये. लेकिन उम्मीदवारों ने उन्हें समझा कर मामला शांत कराया. जानकारी के अनुसार, बोचहां से निर्दलीय उम्मीदवार बेबी कुमारी, मीनापुर के राजद उम्मीदवार राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव व कांटी के उम्मीदवार अशोक चौधरी का अंतिम रुझान आने के बाद इनके समर्थक मतगणना केंद्र के मेन गेट पर एकत्र होने लगे. कुछ ही देर में मेन गेट पर समर्थकों की भीड़ जुट गयी. सुरक्षा की कमान संभाले एएसपी राजीव रंजन, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी ने अर्ध सैनिक बल को समर्थकों को गेट से हटाने का निर्देश दिया. जब जवान समर्थकों को हटाने के लिए बढ़े तो समर्थक उनसे उलझ गये. इस पर जवानों ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चलने के बाद समर्थकों के बीच भगदड़ मच गयी. गिरते-पड़ते भागे समर्थकलाठी चार्ज होने के बाद समर्थक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कई समर्थक सड़क पर गिर पड़े. भाग रहे कई समर्थक सड़क किनारे खड़ी बाइक पर व साइकिल पर भी गिरे जिससे उन्हें चोंटे आयीं. हालांकि बाद में आला अधिकारियों ने जवानों को लाठी चार्ज करने से रोका. इसके बाद समर्थक प्रशासन के खिलाफ गोलबंद होने लगे. समर्थकों को गोलबंद होते देख उम्मीदारों ने समर्थकों को समझा कर शांत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें