मेडिटेशन का मतलब स्वयं को याद दिलाना

मेडिटेशन का मतलब स्वयं को याद दिलानावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में चल रहे मेडिटेशन शिविर के चौथे दिन लोगों को मेडिटेशन के बारे में बताया गया. राजयोगिनी रानी दीदी ने कहा कि मेडिटेशन का मतलब स्वयं को बार-बार याद दिलाना है. हम सतयुगी देवी देवता राम-सीता व राधे-कृष्ण कुल के हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 11:54 PM

मेडिटेशन का मतलब स्वयं को याद दिलानावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में चल रहे मेडिटेशन शिविर के चौथे दिन लोगों को मेडिटेशन के बारे में बताया गया. राजयोगिनी रानी दीदी ने कहा कि मेडिटेशन का मतलब स्वयं को बार-बार याद दिलाना है. हम सतयुगी देवी देवता राम-सीता व राधे-कृष्ण कुल के हैं. हमारी जैसी स्मृति होगी वैसी ही स्स्थिति होगी. हमारे मन से सभी के लिए वरदान निकलेगा. जब तक प्रेम नहीं होगा, तब तक शांति नहीं होगी. मेडिटेशन से कंट्रोलिंग व रूलिंग पावर आती है. गीता का ज्ञान भी है कि मन की विकृतियों को मारो, मोह नष्ट करो. इस मौके पर डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ विजया भारद्वाज, डॉ राधा, रामाशीष पांडेय, एचएल गुप्ता, प्रो राजनारायण राय, बीबी सिन्हा व एचएल गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version