Diwali 2024: मुजफ्फरपुर में करोड़ों की गणेश मूर्तियों का कारोबार, बनारसी शिल्प की बढ़ी जबरदस्त मांग

Diwali 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर में दिवाली पर शहर के बाजार से इस बार करीब पांच करोड़ की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों का कारोबार होगा. इसके लिए तीन करोड़ की मिट्टी की मूर्तियां बनारस से मंगायी गयी है. बेहतर शिल्प और नक्काशी के कारण यहां की मूर्तियों की डिमांड अधिक है.

By Anshuman Parashar | October 22, 2024 7:10 AM
an image

Diwali 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर में दिवाली पर शहर के बाजार से इस बार करीब पांच करोड़ की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों का कारोबार होगा. इसके लिए तीन करोड़ की मिट्टी की मूर्तियां बनारस से मंगायी गयी है. बेहतर शिल्प और नक्काशी के कारण यहां की मूर्तियों की डिमांड अधिक है. शहर के करीब दो दर्जन कारोबारियों ने यहां से मूर्तियां मंगायी है. इसकी सेल मुजफ्फरपुर के अलावा आसपास के जिलों में हो रही है.

उत्तर बिहार के कई जिलों के कारोबारी यहां से कर रहे खरीदारी

होलसेल खरीदार बनारसी मूर्तियों की खरीदारी यहीं से कर रहे हैं. इसके अलावा शहर में बने करीब एक करोड़ की मिट्टी और एक करोड़ की प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी मूर्तियों की भी खरीदारी होगी. उत्तर बिहार के कई जिलों के कारोबारी यहां से मूर्तियों की खरीदारी कर रहे हैं. इस बार मूर्तियों की डिमांड अधिक है. इस कारण बाजार में ग्रोथ दिख रहा है.

शहरी क्षेत्रों में बनारसी मूर्तियों की डिमांड अधिक

मूर्तिकार गणेश पंडित ने बताया कि यहां की बनी मिट्टी की मूर्तियों की मांग गांव में अधिक है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में बनारसी मूर्तियों की डिमांड अधिक है. वहां की मिट्टी ओर बनाने की कला के कारण मूर्तियां अधिक आकर्षक होती है. इन मूर्तियों में मां लक्ष्मी की साड़ी सहित उनके शृंगार प्रसाधन भी अलग से लगाए जाते हैं. उसी तरह गणेश की मूर्तियों में मुकुट भी अलग से पहनाया जाता है. मूर्तिकार राजा शिल्पी ने कहा कि इस बार मूर्तियों की डिमांड अच्छी हो रही है. फिलहाल होलसेल का बाजार है. दिवाली से तीन-चार दिन पहले से खुदरा कारोबार शरू होगा. इस बार उम्मीद है कि पिछले साल से मूर्ति का कारोबार अच्छा होगा.

Exit mobile version