9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद में विजयी 60 व स्काउट गाइड के 11 बच्चे सम्मानित

केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां में पटना संभागीय खेलकूद में विजयी 60 बच्चे व राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड में 11 बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां में पटना संभागीय खेलकूद में विजयी 60 बच्चे व राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड में 11 बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार ने किया. प्राचार्य मंजू देवी सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में खेल सर्वाधिक अहम स्थान रखता है. इससे न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक विकास में भी वृद्धि होती है. वॉलीबाल में बालक वर्ग में अमान अख्तर, अमृत शाह, अनमोल रंजन, अनुराग, आयुष सिंह, भोलानाथ मर्दी, गौरव, रंजन, ऋषभ, सत्यजीत, भारती सिद्धार्थ, कबड्डी में बालक वर्ग में आदित्य, आदित्य कुमार, अक्षय अमृत, अंकुश, अनुराग, बिट्टू राज, गौरव, निशांत राज, प्रभात, सुमित विजेता रहे. रस्सी कूद में बालिका वर्ग में अंजली, नेहा, शताक्षी, सोनाक्षी, स्वेक्षा, ब्यूटी, भारती, प्रिंसी, सलोनी, सेजल, शिवांगी, खो-खो में बालिका वर्ग में आकांक्षा, अनामिका, आंचल, अपूर्व शैली, कृतिका चौधरी, रिया, रुपाली, स्वाति, स्वाति सुमन, स्वीटी, शतरंज में आध्या, अस्मिता, साक्षी, वान्या श्रीवास्तव, जया सिंह, प्रेरणा, प्रेरणा पुंज, सुहानी सिंह, शतरंज में बालक वर्ग में दिव्यांशु, पुष्कर, उत्सव, यश, अमृत शर्मा, दीपक, कुश शेरावत, रितेश, रोहित व राज्य पुरस्कार में अदित्य द्विवेदी, अमृत शाह, अनुराग, सत्यजीत भारती, गौरव, कृष राज व बालिका वर्ग में दिव्या,दीक्षिता राज, रूपाली, ब्यूटी, आंचल को सम्मानित किया गया. इस मौके पर बीके सिंह, बीरेंद्र प्रसाद, प्रकाश गुप्ता, संतोष, अर्चना, ज्योति रानी, अर्चना भारती व मेघा वर्मा मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें