Loading election data...

जिले में स्कूलों पर खर्च होंगे 60 करोड़, बिजली व स्मार्ट क्लास रूम से होंगे लैस

स्कूलों पर खर्च होंगे 60 करोड़

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:42 AM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के करीब 2700 स्कूलों में बिजली पंखे और आवश्यक उपकरण जल्द लगाए जायेंगे. इसके लिए एजेंसी का चुनाव कर लिया गया है. स्कूलों में सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेवारी भवन प्रमंडल व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को दिया है. इसके अलावा स्कूलों को अपग्रेड करने और स्मार्ट क्लास की सुविधा बहाल करना भी इन्हीं एजेंसियों की जिम्मेवारी होगी. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि स्कूली शिक्षा को बेहतर करने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं. जर्जर स्कूल भवनों का मरम्मत किया गया है. कम जगह वाले स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण भी किया गया है. अब इन्हें बिजली, पंखा सहित दूसरे उपकरणों और सुविधाओं से सुसज्जित करना है. इसके लिए एजेंसी का चुनाव कर लिया गया है. स्कूलों के आधुनिकीकरण के लिए करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. भगवानपुर फ्लाईओवर के नीचे सड़क दुरुस्त होगी डीएम ने बताया कि भगवानपुर फ्लाईओवर के नीचे सड़क के टूटने और जर्जर होने के कारण लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. इसके लिए एनएचएआई के परियोजना निदेशक को मरम्मत का निर्देश दिया गया था. उन्होंने बताया था कि भगवानपुर से छपरा तक सड़क की मरम्मत का टेंडर फाइनल होने वाला है. एक साथ सभी काम को पूरा कर लिया जाएगा. डीएम ने कहा कि अगले प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में मामले की समीक्षा की जाएगी. यदि टेंडर में देरी की संभावना होगी तो प्राथमिकता के साथ भगवानपुर में लेन मरम्मत का कार्य कराया जायेगा. इसके लिए एनएचएआई के लिए समय सीमा निर्धारित की जाएगी. डीएम ने बताया कि चंदवारा पुल के लिए जितने जमीन का अधिग्रहण हो गया है, उससे काम शुरू किया जा सकता है. बाकी जमीन के अधिग्रहण का मामला जहां तक है, योजना की लागत बढ़ गयी है, इसलिए इसे विभाग रिवाइज करेगा और उसके बाद बाकी की राशि विमुक्त की जाएगी. अखाड़ाघाट पुल के समानांतर पुल के लिए टेंडर अब फाइनल होने की स्थिति में है. बरसात का मौसम खत्म होते ही उसका काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए एजेंसी से करार करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पुल निर्माण निगम इसकी कार्य एजेंसी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version