::: गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच टीम ने की कार्रवाई,
1.01 करोड़ रुपये है योजना की लागत राशि
::: वार्ड नंबर 31 व 32 को जोड़ते हुए हो रहा है नाला निर्माण
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के वार्ड संख्या 31 व 32 को जोड़ते हुए मझौलिया धर्मदास के नजदीक से आनंद मार्ग श्री राम स्वीट्स होते हुए कच्ची पक्की चौक तक आरसीसी नाला का जो निर्माण चल रहा है. इसके गुणवत्ता में गड़बड़ी मिली है. शिकायत पर अपर नगर आयुक्त नंद किशोर चौधरी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी थी. इसमें कार्यपालक व सहायक अभियंता को शामिल किया गया था. जांच टीम ने नगर आयुक्त को जो रिपोर्ट सौंपी है. इसमें निर्माण की गुणवत्ता में गड़बड़ी होने की बात स्वीकारी गयी है. जांच टीम के अनुसार संवेदक ने 784 मीटर नाला का निर्माण एस्टीमेट के अनुसार किया गया है. इसके अलावा 60 फीट में पुराने नाले के दीवार पर ही स्लैब डाल उसे ढक दिया गया है. जांच टीम ने पुराने नाले पर ढलाई किये गये 60 फीट नाला को दोबारा तोड़ कर नये सिरे से निर्माण कराने की अनुशंसा की है. बता दें कि इस नाले का निर्माण पर नगर निगम का 1.01 करोड़ रुपये से अधिक की लागत राशि है. इसमें से अब तक 77.39 लाख रुपये का भुगतान भी संवेदक को हो चुका है. जनवरी में ही काम खत्म हो चुका है. लेकिन, गुणवत्ता गड़बड़ होने के कारण समय से नाला का निर्माण नहीं पूरा हो सका. संवेदक को जल्द से जल्द निर्माण पूरा कराने को कहा गया है. वहीं, कार्य की मॉनिटरिंग करने वाले कनीय अभियंता एवं संवेदक से मामले में स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई की भी अनुशंसा की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है