केदार गुप्ता ने किया अस्पताल का निरीक्षण

केदार गुप्ता ने किया अस्पताल का निरीक्षणमनोज कुशवाहा ने कहा, हार के बावजूद नहीं हूं निराशप्रतिनिधि, कुढ़नीसोमवार को भाजपा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता दिनभर व्यस्त रहे. उन्होंने सुबह खरौना स्थित दुर्गा व शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद कुढ़नी रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां मरीजों का हाल जाना. प्रभारी डॉ याेगेंद्र राम से उन्हें अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:36 PM

केदार गुप्ता ने किया अस्पताल का निरीक्षणमनोज कुशवाहा ने कहा, हार के बावजूद नहीं हूं निराशप्रतिनिधि, कुढ़नीसोमवार को भाजपा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता दिनभर व्यस्त रहे. उन्होंने सुबह खरौना स्थित दुर्गा व शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद कुढ़नी रेफरल अस्पताल पहुंचे. वहां मरीजों का हाल जाना. प्रभारी डॉ याेगेंद्र राम से उन्हें अस्पताल की सुविधाओं से अवगत कराया. उन्होंने ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा काउंटर आदि का निरीक्षण किया. इसके बाद श्री गुप्ता ने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की. उधर, पराजय के बावजूद पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा के चेहरे पर संतोष के भाव थे. उन्होंने कहा, विधानसभा क्षेत्र के 61 हजार से अधिक लोगों ने उन्हें वोट दिया. इसके लिए वे जनता के आभारी हैं. उन्होंने कहा, जनादेश का सम्मान करता हूं. घर-घर जाकर जनता से मिलूंगा. श्री कुशवाहा ने कहा, विधायक या मंत्री नहीं हूं, लेकिन जनता के बीच रहूंगा. छठ के बाद सभी पंचायत का दौरा करूंगा.

Next Article

Exit mobile version