26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अब पीड़िता को मिल रही केस उठाने की धमकी

अब पीड़िता को मिल रही केस उठाने की धमकी छेड़खानी का मामलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में छात्रएं व महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा कि छेड़खानी की घटना न हो रही हो. छेड़खानी की घटना में कुछ ही लड़कियां व महिलाएं थाने में शिकायत के लिये पहुंचे रही है. लेकिन उसमें भी जो […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

अब पीड़िता को मिल रही केस उठाने की धमकी छेड़खानी का मामलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में छात्रएं व महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा कि छेड़खानी की घटना न हो रही हो. छेड़खानी की घटना में कुछ ही लड़कियां व महिलाएं थाने में शिकायत के लिये पहुंचे रही है. लेकिन उसमें भी जो भी महिलाएं व छात्रएं पुलिस के बाद मामला दर्ज करा रही है, पुलिस उस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. जिसे कारण केस करने वाली लड़कियों को केस उठाने की धमकी मिल रही है. हालांकि कुछ छात्रएं ने धमकी के बाद एसएसपी रंजीत कुमार व सिटी एसपी आनंद कुमार के पास अपनी जान माल की गुहार भी लगा चुकी है. बावजूद इस मामले में किसी भी मनचले की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. केस एक : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके में फिल्म की डायरेक्टर एक लड़की के साथ छेड़खानी की गयी. वह मुंबई से अपने घर दुर्गा पूजा में आयी थी. शाम में अपनी मां के साथ पूजा करने जा रही थी. इसी क्रम में पूजा समिति के लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर पीड़िता व उसकी मां के साथ मारपीट भी की. इसके बाद लड़की ने थाने में आकाश, सुमित उर्फ बिट्टू पर आरोप लगाया था. इसके बाद लड़की को केस उठाने की लगातार धमकी दी जाने लगी. लड़की ने धमकी के बाद सिटी एसपी आनंद कुमार से मिल कर घटना की जानकारी दी. मामले में किसी की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है. केस दो : पानी टंकी चौक पर छात्र के साथ छेड़खानी व अपहरण करने के प्रयास की प्राथमिकी मिठनपुरा थाने में दर्ज कराया. जिसमें अघोरिया बाजार स्थित एक निजी कंपनी के मालिक आशीष मिश्र पर अपने एक साथी के साथ उसके साथ छेड़खानी व अपहरण करने का आरोप लगाया. छात्र ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे पहले भी आशीष मिश्र तंग किया करता था. जिसके डर से वह घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था. परीक्षा देने आयी थी, जब वह अपने घर जा रही थी. उसी दौरान उसने छेड़खानी व अपहरण करने की कोशिश की गयी. केस -तीन मिठनपुरा थाना के न्यू कालोनी की एक स्कूली छात्र को पिछले एक वर्ष से छेड़खानी के आरोप में मो़ गौस , बंटी व अनवर नाम के युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. नगर डीएसपी आशीष आनंद मामले की छानबीन करेंगे की बात कही. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने तीनों छात्रों की गिरफ्तारी के लिये निर्देश भी दिये. बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. छात्र को भी केस उठाने की धमकी दी जा रही है. केस चार : नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट मोहल्ला में मां व बेटी के साथ छेड़खानी व विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. शिकायत नगर थाना में दर्ज करायी गयी. शिकायत में महिला ने मुहल्ले के ही मुकेश साह, सुनील साह समेत पांच लोगों पर आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मामले की जांच करने की बात कहीं. महिला बाजार से घर जा रही थी. इसी बीच मुहल्ले में जाते ही पांच लोग दोनों मां बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे. केस पांच : नगर थाना स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करनेवाले महिला को एक युवक विगत पंद्रह दिनों से परेशान किया जा रहा था. काम से लौट रही दो महिला के साथ मोतीझील पुल पर छेड़खानी की. महिला के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले किया. महिला ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली दो महिलाओं को अंडीगोला रघुवंश रोड के एक युवक रानू द्वारा विगत पंद्रह दिनों से परेशान करता था.छेड़खानी मामले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान किया जा रहा है. अगर पीड़िता को धमकी मिल रही है, तो पुलिस उसकी जांच करेगी.आनंद कुमार, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels