एनडीए की हार पर खुशी जाहिर

एनडीए की हार पर खुशी जाहिर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एनडीए की हार पर राष्ट्रीय मूल निवासी मछुआरा संघ ने खुशी जाहिर की है. संगठन के प्रदेश संयोजक नरेश कुमार सहनी ने सिकंदरपुर स्थित कुंडल में बैठक कर कहा, यह पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत सभी नेताओं की हार है. बिहार के लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 9:13 PM

एनडीए की हार पर खुशी जाहिर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एनडीए की हार पर राष्ट्रीय मूल निवासी मछुआरा संघ ने खुशी जाहिर की है. संगठन के प्रदेश संयोजक नरेश कुमार सहनी ने सिकंदरपुर स्थित कुंडल में बैठक कर कहा, यह पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत सभी नेताओं की हार है. बिहार के लोगों के बारे में अनाप-शनाप बोलने व अपनी घोषणा पर काम नहीं करने का सबक है. केंद्र अपना काम जनहित में करें. उन्हाेंने महागंठबंधन की जीत पर नीतीश-लालू को बधाई दी है. कहा, संगठन ने राजद व जदयू को मदद किया था. उन्होंने कहा, दोनों नेता राज्य हित ही नहीं देशहित में काम करेंगे. केंद्र की जनविरोधी नीतियों के विरोध में जनमत तैयार करेंगे. महागंठबंधन की जीत पर लोगों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाया. मिठाइयां बांटीं. मौके पर प्रदेश संयोजक जय प्रकाश सहनी, राकेश सहनी, रवींद्र सहनी, भोला सहनी, बै‍द्यनाथ सहनी, कंचन सहनी, विश्वनाथ सहनी, प्रेम शंकर सहनी, रामपत मुखिया शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version