महागठबंधन की जीत पर बधाई
महागठबंधन की जीत पर बधाईमीनापुर. महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर नवनिर्वाचित विधायक मुन्ना यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी गयी. राजद के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला गुप्ता, शिवचंद्र प्रसाद, ललन कुशवाहा, कांग्रेस नेता अशोक झा, रामाशंकर राय, नीलम कुशवाहा, रामएकबाल गुप्ता, मिंटू कुशवाहा, पंकज किशोर पप्पू, राकेश रोशन, […]
महागठबंधन की जीत पर बधाईमीनापुर. महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर नवनिर्वाचित विधायक मुन्ना यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी गयी. राजद के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला गुप्ता, शिवचंद्र प्रसाद, ललन कुशवाहा, कांग्रेस नेता अशोक झा, रामाशंकर राय, नीलम कुशवाहा, रामएकबाल गुप्ता, मिंटू कुशवाहा, पंकज किशोर पप्पू, राकेश रोशन, सरपंच नंदकिशोर चौधरी, उमाशंकर राय आदि ने जीत पर बधाई दी है.पोखर मे डूबने से अधेड़ की मौतफोटोमीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के रामनगर मठ के समीप पोखर में डूबने से अधेड़ की मौत हो गयी.रामनगर मे कुछ युवा छठ पर्व के लिए पोखर की सफाई कर रहे थे. उसी दौरान पोखर मे तैरता शव दिखा. इसकी खबर मिलते ही गांव मे सनसनी फैल गयी. ग्रामीणो के सहयोग से शव को पोखर से बाहर निकाला गया. शव की शिनाख्त रामनगर निवासी रामचंद्र राम(55 वर्ष) के रुप में हुई. मृतक के परिजनो ने बताया कि वे रविवार शाम से ही घर से गायब थे. देर रात तक उन्हे खोजा गया. वृद्ध हो जाने के कारण उनकी आंख की रोशनी कमजोर हो गयी थी.उनका एक हाथ भी काम नहीं कर रहा था.लोगों को आशंका है की शौच के क्रम में वह पोखर में फिसल गये होंगे. सिवाइपट्टी पुलिस ने मामले में अनिभिज्ञता जतायी है.