एसकेएमसीएच में सफाईकर्मी का हंगामा
एसकेएमसीएच में सफाईकर्मी का हंगामामुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में वेतन में कटौती किये जाने को लेकर सफाईकर्मी ने देर शाम जमकर हंगामा किया़ सफाईकर्मी के हंगामा करने से इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी़ एसकेएमसीएच के वार्ड नंबर-10 में तैनात सफाईकर्मी आशा देवी ने जमकर हंगामा किया़ वेतन बांट रहे कर्मचारी से आशा देवी […]
एसकेएमसीएच में सफाईकर्मी का हंगामामुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में वेतन में कटौती किये जाने को लेकर सफाईकर्मी ने देर शाम जमकर हंगामा किया़ सफाईकर्मी के हंगामा करने से इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी़ एसकेएमसीएच के वार्ड नंबर-10 में तैनात सफाईकर्मी आशा देवी ने जमकर हंगामा किया़ वेतन बांट रहे कर्मचारी से आशा देवी उलझ गयी़ आशा देवी ने बताया कि उसने दो दिन काम नहीं किया है, बताने के बाद भी तीन दिन का वेतन काटा जा रहा है़ बाद में गार्डों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ़