मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी किनारे छठ घाटों व पोखरों का निरीक्षण मंगलवार को कमिश्नर व डीएम संयुक्त रूप से करेंगे. इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम सोमवार को छठ घाटों की तैयारी में जुटा रहा.
नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने निगम के कर्मचारियों के साथ बूढ़ी गंडक के अखाड़ा घाट, आश्रम घाट, लकड़ीढ़ाही घाट, साहू पोखर, तीन पोखरिया, पराव पोखर आदि का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्हें कई जगहों पर कई कमी नजर आयी. उन्होंने सफाईकर्मियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने अंचल इंस्पेक्टरों को सुबह छठ घाटों व सफाई कार्य की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है. वहीं छठ घाट की कथित रूप से बिक्री करने वाले बिचौिलये पर पुलिस की पैनी नजर है.