महिला कैडटों को स्कूटी चलाने का प्रशिक्षणफेमिना मिस इंडिया में भाग लेने वाली परणीति ने दिया कैडटों को टिप्स संवाददाता, मुजफ्फरपुर32 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के प्रशिक्षण के सातवें दिन फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट में भाग लेने वाली परणीति ने कैडेटों को बिहार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. ग्रुप कमांडर व सेना मेडल कर्नल प्रेम प्रकाश ने शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने कैडटों को कई टिप्स भी दिये. उन्होंने कहा, कैडटों को अनुशासन में रहना चाहिए. यह सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है. इसके बाद ग्रुप कमांडर कर्नल दीपक कुमार दूबे व प्रशांत होंडा की तरफ से महिला कैडटों को स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कैप्टन श्याम बाबू शर्मा, लेफ्टीनेंट आरसी महतो, अरुण कुमार, केपी सिंह, संजय कुमार, सुबेदार महतो नूर बहादुर थापा मौजूद थे.
महिला कैडटों को स्कूटी चलाने का प्रशक्षिण
महिला कैडटों को स्कूटी चलाने का प्रशिक्षणफेमिना मिस इंडिया में भाग लेने वाली परणीति ने दिया कैडटों को टिप्स संवाददाता, मुजफ्फरपुर32 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के प्रशिक्षण के सातवें दिन फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट में भाग लेने वाली परणीति ने कैडेटों को बिहार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है