मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जोड़ने की तिथि बढ़ने पर भी आवेदन जमा करने की गति काफी धीमी है. चुनाव आयोग की सख्ती के बाद कमिश्नरी समेत जिला व ब्लॉक स्तर पर खुले काउंटर पर थोक संख्या में फॉर्म जमा करने पर रोक लगा दी गयी है.
इस कारण तिथि बढ़ने के बाद तीन दिनों में दो सौ फॉर्म भी नहीं जमा हो सका है. जबकि 25-30 अक्तूबर के बीच कमिश्नरी में खुले काउंटर पर ढाई से तीन हजार के बीच फॉर्म जमा हुआ था.
फॉर्म जमा नहीं होने से बढ़ी बेचैनी
फर्जीवाड़ा की शिकायत पर चुनाव आयोग से मिले सख्त आदेश के बाद काउंटर पर तैनात कर्मचारी भी थोक संख्या में फॉर्म जमा करने से इनकार करने लगे है. अब काउंटर पर वैसे ही आवेदन फॉर्म लिये जा रहे है, जो अपना फॉर्म खुद जमा करने पहुंचते है. यहां तक की पत्नी व परिवार के सदस्यों के आवेदन फॉर्म को भी किसी व्यक्ति के द्वारा जमा करने में कर्मचारी हिचक रहे है. इससे सैकड़ों की संख्या में फर्जी वोटर बनाने के जुगाड़ में लगे उम्मीदवार समर्थकों में मायूसी हैं.