पिस्टल के साथ युवक धराया

मुजफ्फरपुर: दीपावली की शाम टाइगर मोबाइल के जवानों ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि राजा नाम के युवक से उसने हथियार खरीदा था. पुलिस राजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 10:43 AM

मुजफ्फरपुर: दीपावली की शाम टाइगर मोबाइल के जवानों ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि राजा नाम के युवक से उसने हथियार खरीदा था. पुलिस राजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम दीपावली को लेकर पूरे शहर में चौकसी बरती जा रही थी. टाइगर मोबाइल के जवान भी गश्त पर थे. नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार के पास टाइगर मोबाइल के जवानों को देख एक युवक भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके कमर से 9 एमएम का पिस्टल निकला. पूछताछ में उसकी पहचान पुरानी गुदरी निवासी मुकेश कुमार के रुप में हुई. उसने बताया कि 32 हजार रुपये में यह पिस्टल उसने राजा से खरीदी थी. हथियार लेकर राजा ही आया था. हथियार देने के तुरंत बाद वह टाइगर मोबाइल के हत्थे चढ़ गया. पुलिस को देख राजा भी फरार हो गया. मुकेश ने बताया कि वह प्रिटिंग का काम करता है.

इधर, मुकेश को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुकेश के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. वही राजा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनायी गयी है. पिस्टल खरीद कर मुकेश बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version