अमर इलेवन ने टूर्नामेंट पर जमाया कब्जाडे-नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापनप्रतिनिधि, मुशहरीडुमरी के बुधनगरा गांव में चल रहे नॉक आउट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार की रात हुआ. रोमांचक डे-नाइट मैच में अमर इलेवन ने अख्तर इलेवन को 20 रनों से पटखनी दे दी. विजेता टीम के रौशन को मैन ऑफ द मैच तथा अख्तर इलेवन के राहुल को मैन ऑफ सिरीज चुना गया. नवनिर्वाचित विधायक बेबी कुमारी ने पुरस्कार वितरण किया.निर्धारित 12 ओवर के मैच में अमर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. टीम ने 64 रन बनाये. कप्तान अमर ने 15 तथा सनी ने 14 रनों का योगदान किया. जवाब में उतरी अख्तर इलेवन की टीम चुस्त गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण के आगे 11 ओवरों में 44 रनों पर सिमट गयी. चार विकेट लेने वाले रौशन को मैन ऑफ द मैच व ऑलराउंड प्रदर्शन के लिये अख्तर इलेवन के राहुल को मैन ऑफ सिरीज का खिताब दिया गया. विधायक बेबी कुमारी ने विजेता टीम के कप्तान अमर पासवान व उपविजता टीम के अन्ना को ट्राफी प्रदान किया. मौके पर उमेश प्रसाद, उज्जवल, सूरज, राहुल, सत्यम, सन्नी आदि थे.
अमर इलेवन ने टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा
अमर इलेवन ने टूर्नामेंट पर जमाया कब्जाडे-नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापनप्रतिनिधि, मुशहरीडुमरी के बुधनगरा गांव में चल रहे नॉक आउट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार की रात हुआ. रोमांचक डे-नाइट मैच में अमर इलेवन ने अख्तर इलेवन को 20 रनों से पटखनी दे दी. विजेता टीम के रौशन को मैन ऑफ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है