स्कूल में लगे चापाकल की चोरी

स्कूल में लगे चापाकल की चोरीस्कूल से चापाकल की चोरीमोतीपुर. मध्य विद्यालय जुनेदा के परिसर में लगे चापाकल को पांच नवंबर की रात चोरों ने गायब कर दिया. प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र सहनी ने मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.राजद कार्यकर्ता हत्या मामले में भाजपा के पंचायत अध्यक्ष सहित तीन नामजदगिरफ्तार पंचायत अध्यक्ष सहित दो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:31 PM

स्कूल में लगे चापाकल की चोरीस्कूल से चापाकल की चोरीमोतीपुर. मध्य विद्यालय जुनेदा के परिसर में लगे चापाकल को पांच नवंबर की रात चोरों ने गायब कर दिया. प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र सहनी ने मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.राजद कार्यकर्ता हत्या मामले में भाजपा के पंचायत अध्यक्ष सहित तीन नामजदगिरफ्तार पंचायत अध्यक्ष सहित दो को जेलप्रतिनिधि,मोतीपुरमोरसंडी गांव में रविवार की रात राजद कार्यकर्ता श्रीलाल राय की हत्या के मामले में तीन लोगों को नामजद व चार-पांच अज्ञात पर केस किया गया है. मृतक के भाई किशोरी राय के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही जगदीश राय, भाजपा के पंचायत अध्यक्ष बालेन्द्र ठाकुर और लवकुश पांडेय को नामजद किया गया है. पुलिस ने हिरासत में लिये गये भाजपा पंचायत अध्यक्ष व लवकुश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जगदीश की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापामारी कर रही है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आटा चक्की चलाने वाले श्रीलाल का गांव के ही जगदीश राय से पुराना विवाद था. अक्सर जगदीश देख लेने की धमकी देता रहता था. इस बीच विधानसभा चुनाव में उनके परिवार ने राजद के पक्ष में मतदान का निर्णय लिया. इसकी भनक लगने पर बालेंद्र व लवकुश ने राजग उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की धमकी दी. ऐसा नहीं करने पर चुनाव बाद अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. और चुनाव परिणाम राजद के पक्ष में आने से गुस्साये तीनों ने सिर में गोली मारकर श्रीलाल को मार डाला. अपर थानाध्यक्ष अमित कुामर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किये गये बालेंद्र व लवकुश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जगदीश की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है. क्लीनिक का ताला तोड़करा चोरीमोतीपुर. मोतीपुर चीनी मिल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ दयानंद की क्लीनिक का ताला तोड़कर 6 नवंबर की रात चोरों ने सर्जरी के सामान व स्टेबलाइजर चुरा लिये. इस बाबत डॉ दयानंद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि बीते चार अगस्त को भी उनकी क्लीनिक का ताला तोड़कर स्टेबलाइजर व सर्जरी के सामान की चोरी की गयी थी. एटीएम कार्ड बदल पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफास, सात गिरफ्तारप्रतिनिधि,मोतीपुरएटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश मोतीपुर पुलिस ने किया है. इस मामले में सात युवकाें को पुलिस ने दबोचा है. उनके पास से तीन एटीएम कार्ड भी मिले हैं. पकड़े गये युवकों में कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी विकास कुमार, मनोज कुमार, जयचंद्र कुमार, मीनापुर थाना के बखरी निवासी अभिज्ञान सत्यम, आशीष रंजन उर्फ बब्लू, राजीव रंजन और पूर्वी चम्पारण जिला के मंझार निवासी हरिलाल सहनी शामिल हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्य मोतीपुर बस स्टैंड चौक पर एसबीआई की एटीएम के पास हैं. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ धावा बाेल विकास कुमार व हरिलाल सहनी को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से तीन एटीएम कार्ड मिले. उनकी निशानदेही पर मनोज, जयचन्द्र, अभिज्ञान, आशीष, व राजीव रंजन को पानापुर स्थित मीट पराठा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने दो दर्जन से भी अधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उनलोगों ने बताया कि सीधे सादे लोगों को फांसकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.मोतीपुर से बोलेरो की चोरीप्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के कुसाहीं गांव से 9 नवम्बर की रात अशोक साह के दरवाजे पर लगी बोलेरो चोरी चली गयी. यह बोलेरो (बी आर 06 पी ए–7888) उनके दोस्त कांटी थाना क्षेत्र के दिनेश राय की थी. अशोक उसे लेकर अपने घर आया था. दिनेश राय ने चोरी की प्राथमिकी मोतीपुर थाने में दर्ज करायी है. खेत जोतने का विरोध करने पर पीटाप्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के फुलार निवासी किशो राय ने गांव के ही जितेंद्र सिंह, सुगांती देवी, कुन्ती देवी के खिलाफ जबरन जमीन जोतकर उसमें बंगला बोने का आरोप लगाते हुए मोतीपुर थाना मे आवेदन दिया है. आवेदन मे कहा गया है कि उन्होंने ग्यारह वर्ष पूर्व उक्त जमीन खरीदी थी. अब जितेन्द्र सिंह ने उक्त भूमि को अपना बताकर उसे जबरन जोत लिया है. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.चुनावी रंजिश में जान मारने की धमकी देने का आरोपप्रतिनिधि,मोतीपुरदरिया छपड़ा निवासी तपसी महतो ने गांव के हीं चुम्मन चौधरी, राजाबाबू कुमार, सुरज महतो, रंजीत महतो, सुधीर महतो सहित अन्य के खिलाफ चुनावी रंजिश में दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत थाने में की है. आरोप लगाया है कि एक खास पार्टी के पक्ष में मतदान करने का दबाब ये सभी बना रहे थे. संबंधित पार्टी के पक्ष में वोट नहीं देने पर दरवाजे पर आकर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी.एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए एक लाख साठ हजार प्रतिनिधि,मोतीपुर धूमनगर निवासी शिव प्रसाद महतो का एटीएम कार्ड उचक्के ने एक लाख साठ हजार रुपये की निकासी कर ली. अलग-अलग एटीएम से ये पैसे निकाले गये हैं. इसको लेकर शिवप्रसाद की पत्नी इंदू देवी ने अज्ञात के खिलाफ मोतीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि शिवप्रसाद दुबई में रहते हैं. उनका एटीएम कार्ड लेकर उनका भाई रामजीनिस महतो पैसे निकालने मोतीपुर गया था. इसी क्रम में वहां ठग गिरोह के सदस्य ने धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया. दो दिनों तक अलग-अलग जगहों के एटीएम से पैसे निकाले. पैसे ट्रांसफर भी किये गये. शिवप्रसाद के परिजनों को इसका पता सात नवंबर को चला. जब एटीएम कार्ड लेकर वे पैसे निकालने मोतीपुर गये. प्राथमिकी में इंदू देवी ने कहा है कि बीते छह नवंबर को पैसे की जरूरत पड़ी तो रामजीनिस पैसे निकालने गये. रामजीनिस ने बताया कि जब वे मोतीपुर गांधी चौक स्थित एटीएम में पैसे निकालने गये तो वहां एक युवक ने सहयोग की बात कही. इसी क्रम में एटीएम कार्ड बदल लिया. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है. कथैया से नौवीं कक्षा की छात्र का अपहरणमोतीपुर. कथैया थाना क्षेत्र के एक गांव से नौवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण 8 नवम्बर को कर लिया गया. छात्रा के घर से तीस हजार रुपये व एक लाख कीमत के जेवरात भी आरोपित ले गये. अपहृता के पिता ने गांव के ही अर्जुन राम, मुन्नी देवी, अरविंद राम व अविनाश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version