profilePicture

बच्चों की पसंद स्काई शॉट पटाखे

बच्चों की पसंद स्काई शॉट पटाखेफोटो : दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपावली हो और उसमें पटाखे न फूटे, यह हो नहीं सकता. दीपावली में बच्चे मिठाई से ज्यादा पटाखे पर जोर देते हैं. बच्चों की पसंद स्काई शॉट (आसमानी) और रौशनी वाले पटाखे हैं. लेकिन चुनाव के कारण माल समय पर नहीं आ सका. ऐसे में होलसेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 11:44 PM

बच्चों की पसंद स्काई शॉट पटाखेफोटो : दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपावली हो और उसमें पटाखे न फूटे, यह हो नहीं सकता. दीपावली में बच्चे मिठाई से ज्यादा पटाखे पर जोर देते हैं. बच्चों की पसंद स्काई शॉट (आसमानी) और रौशनी वाले पटाखे हैं. लेकिन चुनाव के कारण माल समय पर नहीं आ सका. ऐसे में होलसेल का कारोबार तो लगभग ठप सा हो गया. पहले पटाखा मंडी के हर छोटे-बड़े दुकानदार तमिलनाडु के शिवकाशी से पटाखा सीधा मंगाते थे, लेकिन इस बार कुछ बड़े दुकानदारों ने ही माल मंगाकर स्थानीय दुकानदारों को दिया. व्यसायी महमूद आलम, राजेश की मानें तो धनतेरस से पटाखों की बिक्री शुरू हुई. इन तीन दिनों में थोड़ा-बहुत खुदरा कारोबार होगा. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में थोक विक्रेता इस बार समय पर माल नहीं ले जा सके. मंगलवार को कुछ ग्रामीण विक्रेता सामान लेने आये लेकिन अन्य सालों की अपेक्षा वह भी अधिक माल नहीं ले रहे. वह भी इतना ही माल ले रहे हैं जो वह दो दिन में बेच कर अपनी पूंजी निकाल लें. थोड़ी-बहुत छठ के समय बिक्री होगी.महंगाई का असर बाजारपटाखा बाजार पर महंगाई का असर दिख रहा है. इस बार पटाखा की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस कारण भी बिक्री में गिरावट आयी है. छोटे बच्चे अधिक आवाज वाले पटाखों से ज्यादा रौशनी वाले और आसमानी पटाखे की डिमांड कर रहे हैं. अनार (महुआ) प्लेन व साउंड, प्लेन व सिटी रॉकेट, सात आवाज, 40 आवाज, पेंसिल टॉर्च, फुलझड़ी, चक्कर व मैजिक चक्कर बच्चों की पसंद हैं. आसमानी स्टार वार्स में आकाश में मनभावन छतरी, माउंटेन फूल, पेंटा, पाराशुट आदि शामिल है.पटाखे कीमत प्रति पैकेटअनार 80-100चक्कर 60-180मैजिक चक्कर 80-180म्यूजिक टॉर्च 60-90हाइड्रो बम 50-120फूलझड़ी 15-100बीड़ी बम 50-60नागिन 15-20रॉकेट 140-300

Next Article

Exit mobile version