रंग-बिरंगी लाइट की जमकर हो रही बक्रिी

रंग-बिरंगी लाइट की जमकर हो रही बिक्रीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपावली में रंग-बिरंगी लाइट का प्रचलन बहुत बढ़ गया है. इसकी बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसका एक प्रमुख कारण है इसकी कीमत समाज के हर तबके के पहुंच के अंदर है. बाजार में 20-25 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की लाइट उपलब्ध है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 11:44 PM

रंग-बिरंगी लाइट की जमकर हो रही बिक्रीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपावली में रंग-बिरंगी लाइट का प्रचलन बहुत बढ़ गया है. इसकी बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसका एक प्रमुख कारण है इसकी कीमत समाज के हर तबके के पहुंच के अंदर है. बाजार में 20-25 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की लाइट उपलब्ध है. इसकी दुकानें शहर से लेकर गांव तक छोटे-बड़े चौक पर छोटी से बड़ी मौजूद हैं. हर दुकान पर इसके खरीदार भी हैं. लाइट की डिमांड बढ़ने का दूसरा कारण यह है कि अब केरोसिन के झंझट में कोई पड़ना नहीं चाहता है. घर के बाहर से लेकर अंदर तक लोग इस लाइट से सजावट करते हैं. यह लाइट इनवर्टर व बैट्री पर भी चलती है. इसके लिए अलग से पावर के लिए बैट्री तक बाजार में उपलब्ध है. वहीं पचास से 100 रुपये में इसका कनेक्टर मिल जाता है. यही कारण है लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लाइट की दर्जनों वेरायटी बाजार में उपलब्धइन रंग-बिरंगी लाइट की दर्जनों वेरायटी बाजार में उपलब्ध है. दुकानदारों की मानें तो 25 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के लाइट की है. कीमत के हिसाब से लाइट की क्वालिटी में अंतर है. जितनी लंबी लाइट की लड़ी होती है, उतनी अधिक उसकी कीमत होती है. इसके अलावा रेडियम पाइप लाइट की कीमत 600 रुपये से शुरू होती है. वहीं एक हजार से ऊपर की लाइट है जिसमें रंग-बिरंगे आकार के चित्रों की लाइट कुछ-कुछ देर पर बदलती रहती है. इन चित्रों में दिल, पौधे, स्टार, कार्टून सहित कई रंग-बिरंगे चित्रों की आकृति बनती है. लाइट से मोमबत्ती की बिक्री पर असरमुजफ्फरपुर. रंग-बिरंगी लाइट का असर मोमबत्ती की बिक्री पर अच्छाखासा पड़ा है. पहले की अपेक्षा मोमबत्ती की बिक्री में काफी गिरावट आयी है. दीपावली के मौके पर मोमबत्ती की जमकर बिक्री होती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में रंग-बिरंगी लाइट के कारण इसकी बिक्री में कमी हुई. वहीं मोमबत्ती के सबसे ज्यादा खरीदार दुकानदार हैं, जो दीपावली के दिन अपनी दुकानों के बाहर रंग-बिरंगी मोमबत्ती जलाते हैं. बाजार में 10 रुपये से लेकर 100 रुपये पैकेट तक की मोमबत्ती की दर्जनों वेरायटी मौजूद है. जरूरत के हिसाब से लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version