गोदाम में आग, पांच लाख की संपत्ति खाक

गोदाम में आग, पांच लाख की संपत्ति खाकइस्लामपुर की घटना- दमकल विभाग की सात गाड़ियां लगायी गयीं – ढाई घंटे तक आग पर काबू पाने की मशक्कत- पहली मंजिल पर था जूते-चप्पल का गोदाम- भीड़भाड़ की वजह से दमकल कर्मियों को मौके पर पहुंचने में हुई परेशानी- पुलिस ने बाजार को चारों से घेर रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 11:44 PM

गोदाम में आग, पांच लाख की संपत्ति खाकइस्लामपुर की घटना- दमकल विभाग की सात गाड़ियां लगायी गयीं – ढाई घंटे तक आग पर काबू पाने की मशक्कत- पहली मंजिल पर था जूते-चप्पल का गोदाम- भीड़भाड़ की वजह से दमकल कर्मियों को मौके पर पहुंचने में हुई परेशानी- पुलिस ने बाजार को चारों से घेर रखा थासंवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना के इस्लामपुर बाजार में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गयी. आग मकान के प्रथम तल पर लगी जहां जूता-चप्पल का गोदाम था. आग शॉट शर्किट की वजह से लगने की बात बतायी जा रही थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों ने ढाई घंटे तक मशक्कत किया. आग से पांच लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. गोदाम में लगी आग से बाजार की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठा गया है. किसी भी बड़ी आगजनी की घटना में अतिक्रमण के कारण जल्द सहायता पहुंचना संभव नहीं है. इस्लामपुर रोड स्थित बाजार के बीचोंबीच स्थानीय दुकानदार गुड्डू मियां का गोदाम है. बताया जा रहा है कि शाम साढ़े छह बजे अचानक गोदाम में आग लग गयी. आग लगने के बाद पहले तो गोदाम में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन जब आग बेकाबू हो गयी तो सूचना दमकल को सूचना दी गयी. भीड़ की वजह से दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी समय लग गया. दमकल अधिकारी ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद ही अग्निशमन स्टेशन से कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग के कारण बाजार में भगदड़ की स्थित पैदा हो गयी. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह बाजार को चारों से घेर लिया. किसी को भी अंदर जाने से रोक दिया. सूचना पर शांति समिति के रेयाज अंसारी सबसे पहले दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे. दमकम विभाग की सात गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य अंबिका ढंढारिया, राजद के नगर महासचिव वसीम अहमद मुन्ना व अब्दुल माजिद मौजूद थे. हाइड्रोलिग मशीन का लिया गया सहाराबाजार के बीचोबीच आग लगने के कारण दमकल विभाग को आग पर काबू करने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग करना पड़ा. पहली मंजिल पर गोदाम में लगी आग पर काबू करना विभाग के लिए चुनौती थी. इस घटना में आसपास की दुकानें प्रभावित हुई हैं, लेकिन खास नुकसान नहीं हुआ है. त्योहारी सीजन होने के कारण गोदाम में काफी सामान रखा था. पहले छोटे दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाये. बड़ी गाड़ियों को पहुंचने में परेशानी हुर्ह. आग की चपेट में कुछ और दुकान भी आ सकती थीं, लेकिन दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू कर लिया गया. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.सड़क जाम के कारण दमकल पहुंचने में हुई देरी बाजार में दुकानदारों ने पटरी बाजार लगावा रखा है. त्योहारी सीजन में सड़क पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. इससे दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने पर परेशानी हुई. आग की लपटों ने दुकान को चारों तरफ से घेर रखा था. दमकल कर्मियों की मानें तो अगर मौके पर पहुंचने में और थोड़ी देर हो जाती तो कई और दुकाने आग की चपेट में आ जातीं.

Next Article

Exit mobile version