चार हजार छात्रों ने मांगी विवि प्रशासन से कॉपी
मुजफ्फरपुर : विवि में परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन सवालों के घेरे में हैं. लोक सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत कॉपी की प्रतिलिपि देने की घोषणा के बाद अब तक चार हजार से अधिक छात्रों ने इसके लिए आवेदन दिया है. इसमें से महज चार सौ छात्रों को ही कॉपी मिल सकी है. जिन […]
मुजफ्फरपुर : विवि में परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन सवालों के घेरे में हैं. लोक सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत कॉपी की प्रतिलिपि देने की घोषणा के बाद अब तक चार हजार से अधिक छात्रों ने इसके लिए आवेदन दिया है. इसमें से महज चार सौ छात्रों को ही कॉपी मिल सकी है.
जिन छात्रों को कॉपी मिली है, उसमें पीआरटी, पीजी व स्नातक पार्ट थर्ड के छात्र शामिल हैं. पार्ट वन व टू के छात्रों को कॉपी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. दरअसल, विवि स्टोर में पार्ट वन व टू की कॉपियां एक साथ रखी हुई है. इसे सिलसिलेवार तरीके से नहीं रखा गया है. छात्रों के आवेदन के आधार पर कॉपी निकालने में परेशानी हो रही है. हाल यह है कि कई ऐसे छात्रों को अभी तक कॉपी नहीं मिली है, जिन्होंने दो या तीन माह पूर्व आवेदन दिया था.
अबतक जारी नहीं हुई अधिसूचना. विवि में बीते अगस्त माह से ही छात्र-छात्राओं को आरटीआइ के तहत परीक्षा की कॉपी की प्रतिलिपि उपलब्ध करायी जा रही है. लेकिन अभी तक इसकी विधिवत अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. वैकल्पिक तौर पर छात्र दस रुपये के पोस्टल ऑर्डर के साथ लोक सूचना पदाधिकारी के कार्यालय में इसके लिए आवेदन देते हैं.
फिर आवेदन पर वित्त अधिकारी प्रतिलिपि के लिए निर्धारित तीन सौ रुपये शुल्क जमा करने की अनुमति देते हैं. उसके आधार पर छात्र बैंक में चालान जमा करते हैं. आखिर में कुलानुशासक कार्यालय से उन्हें कॉपी की प्रतिलिपि उपलब्ध करायी जाती है.
आवेदन की प्रक्रिया में होगा बदलाव. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय की मानें, तो अधिसूचना जारी करने के लिए प्रारूप तैयार हो चुका है. कुलपति की मंजूरी के बाद इसे जारी कर दिया जायेगा. यही नहीं, प्रतिलिपि प्राप्त करने की प्रक्रिया में बदलाव भी संभव है.
डॉ राय के अनुसार जल्दी ही छात्रों को प्रतिलिपि के लिए लोकसूचना अधिकारी के कार्यालय में आवेदन देना होगा. परीक्षा नियंत्रक द्वारा आवेदन पास होने के बाद छात्र चालान के माध्यम से बैंक में पैसा जमा करेंगे. उसके आधार पर उन्हें लोकसूचना कार्यालय से ही कॉपी की प्रतिलिपि उपलब्ध करायी जायेगी. हालांकि, कुलपति की मंजूरी के बाद ही यह प्रक्रिया शुरू होगी.